CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

11. बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?

  • (A) एरिकसन द्वारा
  • (B) पियाजे द्वारा
  • (C) स्किनर द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है ?

  • (A) संवेदन प्रणोद अवस्था
  • (B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
  • (C) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
  • (D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

13. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?

  • (A) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
  • (B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
  • (C) यह समय बिताने में सहायक होगा
  • (D) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा

14. परिवार एक साधन है ?

  • (A) अनौपचारिक शिक्षा का
  • (B) दूरस्थ शिक्षा का
  • (C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
  • (D) औपचारिक शिक्षा का

15. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?

  • (A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
  • (B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
  • (C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
  • (D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

16. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

  • (A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
  • (B) एक सुवक्ता होना
  • (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
  • (D) कक्षा में समयानुवर्ती होना

17. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?

  • (A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
  • (B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
  • (C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
  • (D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

18. असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?

  • (A) सुनिर्मित पाठों में
  • (B) अभ्यास पुस्तिकाओं में
  • (C) नियोजित निर्देश में
  • (D) स्वतंत्र अध्ययन में

19. चरित्र का विकास होता है ?

  • (A) इच्छाशक्ति द्वारा
  • (B) नैतिकता द्वारा
  • (C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
  • (D) ये सभी

20. शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?

  • (A) प्रशासनात्मक
  • (B) निदेशात्मक
  • (C) आदर्शवादी
  • (D) शिक्षाप्रद

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *