CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
91. छात्रों को प्रभावित करने का सरल उपाय है ?
- (A) प्रधानाचार्य का सहयोग लेकर
- (B) उनको भयभीत करके
- (C) अपनी विद्वत्ता का प्रदर्शन करके
- (D) अपने आचरण को आदर्श रखकर
92. दूरदर्शन के वे कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं, जिनमें होता है ?
- (A) भक्ति सीरियल
- (B) रुचिकर और उपयोगी ज्ञान
- (C) हास्य प्रोग्राम
- (D) इनमें से कोई नहीं
93. शिक्षण प्रणाली कैसी होनी चाहिए ?
- (A) मूल्य-केंद्रित
- (B) बाल-केंद्रित
- (C) शिक्षण-छात्र केंद्रित
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. ‘यह कहना कि मैं अच्छी तरह कार्य नहीं कर सकूंगा’ प्रतीक है ?
- (A) अपनी संभावनाओं से अनभिज्ञता
- (B) अपने-आप की अक्षमता
- (C) असफलता की भावना से प्रभावित
- (D) विनम्रता की भावना
95. आजकल शिक्षा के गिरते स्तर का मुख्य कारण है ?
- (A) अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता
- (B) राजनीतिक हस्तक्षेप
- (C) छात्राओं की अनुशासनहीनता
- (D) अभिभावकों की विद्यालय कार्यों के प्रति उदासीनता
96. उच्च शिक्षा पर अभी भी वर्चस्व है ?
- (A) अंग्रेजी का
- (B) मातृ-भाषा का
- (C) हिंदी का
- (D) इन सभी का
97. यदि समान वेतन हो तो सबसे अच्छा व्यवसाय है ?
- (A) इंजीनियर का
- (B) अनुसंधानकर्ता का
- (C) अध्यापक का
- (D) डॉक्टर का
98. बालक जन्मजात क्रियाशील होता है इसलिए उसे प्रेरित करना चाहिए ?
- (A) रचनात्मक कार्यों के लिए
- (B) खेलों के लिए
- (C) शारीरिक विकास के लिए
- (D) ज्ञानर्जन के लिए
99. यदि कोई शिशु अपने साथी को मारता-पीटता है, तो आप ?
- (A) उसे दण्ड देंगी
- (B) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह आगे ऐसा न करे
- (C) उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
- (D) उसे मारने पीटने से मना करेंगें
100. एक अच्छे विद्यालय के लिए आवश्यक है कि वह स्थित हो ?
- (A) शहर के मध्य में
- (B) ग्रामीण क्षेत्र में
- (C) एकांत में
- (D) कहीं भी
0 Comments