CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
111. छात्रों के विकास में सर्वाधिक भूमिका होती है ?
- (A) समर्पित शिक्षक की
- (B) अच्छी पुस्तकों की
- (C) विशाल क्रीड़ास्थल की
- (D) इनमें से कोई नहीं
112. सूचनाओं एवं ज्ञान की प्राप्ति है ?
- (A) समायोजना की योग्यता
- (B) सीखने की योग्यता
- (C) स्मृति में लाने की योग्यता
- (D) इनमें से कोई नहीं
113. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दृश्य-श्रव्य सामग्री है ?
- (A) टेपरिकॉर्डर
- (B) रेडियो
- (C) प्रोजेक्टर
- (D) दूरदर्शन
114. पेडागॉजी कहलाता है ?
- (A) सीखने की कला
- (B) शिक्षण-विज्ञापन
- (C) शिक्षण-अधिगम विज्ञान एवं कला दोनों
- (D) संप्रेषण विज्ञान
115. जब आपका विद्यार्थी अच्छा निष्पादन करता है तो आप ?
- (A) उसकी सराहना करेंगे
- (B) अपनी प्रसन्नता व्यक्त करेंगे
- (C) चुप रहेंगे
- (D) ईर्ष्या का अनुभव करेंगे
116. किसी समाजिक परिस्थिति में क्या घटित होने वाला है, इस तथ्य की जानकारी होती है ?
- (A) अन्तरप्रक्रिया संज्ञान
- (B) परिस्थिति विशेष संबंधी संज्ञान
- (C) सामाजिक संज्ञान
- (D) मानवीय संज्ञान
117. प्रभावी तथा सफल नेतृत्व का आधार क्या होना चाहिए ?
- (A) समूह की सेवा
- (B) व्यक्तिगत रूचि
- (C) प्रशंसा
- (D) समूचे समूह का कल्याण
118. छात्रों के मूल्यांकन की सर्वश्रेष्ठ विधि है ?
- (A) सत्रांत में ली जाने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षा
- (B) सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन
- (C) छात्रों के संचयी अभिलेख आधारीय मूल्यांकन प्रक्रिया
- (D) इनमें से कोई नहीं
119. सामुदायिक स्कूल के लिए निम्नलिखित में से क्या सर्वाधिक समुचित है ?
- (A) सामाजिक जीवन का केंद्र होना
- (B) समाज का नेतृत्व करना
- (C) समाज से सम्मान प्राप्त करना
- (D) स्कूल के क्रियाकलाप में व्यस्त रहना
120. विद्यार्थियों के लिए किस गुण का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है ?
- (A) नम्रता
- (B) परिश्रम
- (C) स्वतंत्र चिंतन
- (D) आज्ञापालन
0 Comments