CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

131. प्रकृति एवं पर्यावरण का संबंध है ?

  • (A) शारीरिक बनावट एवं पर्यावरण से
  • (B) आंतरिक एवं बाह्य पर्यावरण से
  • (C) आनुवंशिकता एवं पर्यावरण से
  • (D) स्वभाव एवं चरित्र से

132. अनौपचारिक शिक्षा ?

  • (A) परिवार, समुदाय एवं धर्म आदि के माध्यम से प्रदान की जाती है
  • (B) ज्ञान प्राप्ति के लिए अभिप्रेरित नहीं होती है
  • (C) किसी संगठित अभिकरण के द्वारा व्यवस्थित की जाती है
  • (D) कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं होता है

133. कठिन प्रयास के बावजूद सफलता न मिलने पर मैं ?

  • (A) इसे सदा जे लिए भूल जाना चाहती हूँ
  • (B) सब भाग्य का खेल मानती हूँ
  • (C) पुनः नये उत्साह के साथ प्रयास करती हूँ
  • (D) आगे प्रयास करना समय की बर्बादी समझती हूँ

134. आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ?

  • (A) हमारी जिम्मेदारी नहीं है
  • (B) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है
  • (C) व्यर्थ में धन की बर्बादी है
  • (D) प्रजातन्त्र की स्वस्थ निशानी है

135. यदि छात्र पाठ्यक्रम में रूचि नहीं ले रहे हैं तो आप क्या करना पसंद करेंगें ?

  • (A) स्वयं शिक्षण में रूचि लेंगें
  • (B) अरुचि का कारण जानने का प्रयास करेंगें
  • (C) रूचि लेने वाले छात्रों का उदाहरण देंगें
  • (D) शिक्षण को रोचक बनायेंगें

136. आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा ?

  • (A) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
  • (B) शारीरिक परिश्रम द्वारा
  • (C) मानसिक कार्यों के उचित वातावरण द्वारा
  • (D) अच्छे साहित्य द्वारा

137. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए ?

  • (A) विशेष विद्यालय में
  • (B) विशेष विद्यालय में विशेष बच्चों के लिए विकसित पद्धतियों द्वारा
  • (C) अन्य सामान्य बच्चों के साथ
  • (D) विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा

138. कक्षा में विद्यार्थियों की रूचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है ?

  • (A) कहानी कहना
  • (B) श्यामपट्ट का प्रयोग
  • (C) चर्चा करना
  • (D) प्रश्न पूछना

139. डिस्लेकिस्या संबंधित है ?

  • (A) गणितीय विकार से
  • (B) मानसिक विकार से
  • (C) व्यावहारिक विकार से
  • (D) पठन विकार से

140. आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है, आप ?

  • (A) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है
  • (B) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे
  • (C) उसे अतिरिक्त गृहकार्य नहीं देंगे
  • (D) वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *