CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

231. जटिल बालक के लक्षण है ?

  • (A) परोपकार व सहयोग की भावना रखना
  • (B) माता-पिता का मानसिक असंतुलन
  • (C) विशेष प्रकार की शारीरिक रचना
  • (D) सूक्ष्म चिंतन की ओर रूचि रखना

232. व्यक्तित्व का कुसमायोजन प्रकट होता है ?

  • (A) आक्रमणकारी के रूप में
  • (B) झगड़ालू प्रवृत्तियों में
  • (C) पलायनवादी प्रवृत्तियों में
  • (D) उपरोक्त सभी में

233. समायोजन दूषित होता है ?

  • (A) कुंठा से
  • (B) संघर्ष से
  • (C) उपरोक्त दोनों से
  • (D) धन से

234. व्यक्ति की वह दशा है जो किसी निश्चित उद्येश्य पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार स्पष्ट करती है ?

  • (A) अधिगम
  • (B) अभिप्रेरक
  • (C) आदत
  • (D) स्व-धारणा

235. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार का लक्षण है ?

  • (A) उत्सुकता
  • (B) कुसमायोजन
  • (C) भ्रान्ति
  • (D) दिवास्वप्न

236. सीखने का सूझ के सिद्धांत में किस जानवर पर प्रयोग किया गया ?

  • (A) बिल्ली पर
  • (B) बंदर पर
  • (C) चिम्पैंजी पर
  • (D) कुत्ते पर

237. सुधारात्मक शिक्षण उपगोगी है ?

  • (A) असमान्य बालकों के लिए
  • (B) सामान्य बालकों के लिए
  • (C) अध्यापकों के लिए
  • (D) अभिभावकों के लिए

238. छात्रों को अपना अधिकतम विकास करने में सहयता देने के लिए ?

  • (A) परामर्श की आवश्यकता पड़ती है
  • (B) समायोजना की आवश्यकता पड़ती है
  • (C) निर्देशन की आवश्यकता पड़ती है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

239. व्यक्ति अपना संतुलन स्थापित करने में समर्थ होता है ?

  • (A) बाघाओं का समाधान के द्वारा
  • (B) उदेश्यों में परिवर्तन करके
  • (C) विश्लेषण व निर्णय द्वारा
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

240. अधिगम का मुख्य नियम है ?

  • (A) मनोवृत्ति
  • (B) आत्मीकरण
  • (C) बहुप्रतिक्रिया
  • (D) तत्परता

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *