CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

241. मनोविज्ञान के अनुसार निम्न विधि काम में लाइ जा सकती है ?

  • (A) अनैदेशिक विधि
  • (B) मनोनाटकीय विधि
  • (C) समाज नाटकीय विधि
  • (D) उपरोक्त सभी

242. निम्न में से अधिगम की विधि है ?

  • (A) सुप्त अधिगम व सामूहिक विधि
  • (B) अवलोकन विधि
  • (C) करके सीखना
  • (D) उपरोक्त सभी

243. प्रतिभाशाली बालकों की समस्या है ?

  • (A) स्कूल विषयों और व्यवसायों के चयन की समस्या
  • (B) गिरोहों में शामिल होना
  • (C) अध्यापन विधियां
  • (D) उपरोक्त सभी

244. मंद बुद्धि बालकों की विशेषता नहीं है ?

  • (A) शारीरिक दोष
  • (B) सीखने की मंद गति
  • (C) अमूर्त चिंतन का अभाव
  • (D) मौलिकता

245. प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षण विधि है ?

  • (A) सम्पन्नीकरण
  • (B) गतिवर्द्धन
  • (C) विशिष्ठ कक्षाएँ
  • (D) उपरोक्त सभी

246. जटिल बालकों के दो प्रकार किस विद्वान द्वारा बताए गए हैं ?

  • (A) बर्ट द्वारा
  • (B) स्किनर द्वारा
  • (C) फ्रायड द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

247. शिक्षक के कार्यों का सही मूल्यांकन होता है ?

  • (A) अधिकारीयों द्वारा
  • (B) छात्रों द्वारा
  • (C) प्रधानाचार्य द्वारा
  • (D) अभिभावकों द्वारा

248. शुभ या अशुभ अवसरों पर दूसरों के घर जाकर आप ?

  • (A) समय के अनुसार कुछ कहेंगी
  • (B) खामोश रहेंगी
  • (C) अपनी बात कहेंगी
  • (D) दूसरों की बात सुनेंगी

249. बच्चों में अच्छा संस्कार डालने के लिए उन्हें ?

  • (A) अच्छा वातावरण प्रदान करना चाहिए
  • (B) कान्वेंट स्कूल में पढ़ना चाहिए
  • (C) यदा-कदा दंड भी देना चाहिए
  • (D) स्नेहमय व्यवहार देना चाहिए

250. आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव हो रहा है, उस समय आप ?

  • (A) वार्षिकोत्सव में भाग लेंगी
  • (B) विद्यालय आकर उत्सव देखेंगी
  • (C) घर पर रूककर कार्य करेंगी
  • (D) धन और समय की बर्बादी मानकर आलोचना करेंगी

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *