CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

251. विद्यालय में शारीरिक दण्ड के संबंध में मेरा मत है, कि इसे ?

  • (A) अपरिहार्य स्थितियों में ही दिया जाना चाहिए
  • (B) कभी नहीं दिया जाना चाहिए
  • (C) कक्षा में दिया जाना चाहिए
  • (D) प्राथना-स्थल पर दिया जाना चाहिए

252. किसी अनुर्तीण छात्र को उर्त्तीण करने के लिए दबाव डाला जाये तो आप ?

  • (A) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे
  • (B) परिस्थितिवश छात्र को उर्त्तीण कर देंगे
  • (C) छात्र को किसी दशा में उर्त्तीण नहीं करेंगे
  • (D) सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे

253. यदि कोई आपकी नेक सलाह नहीं मानता है, तो आप ?

  • (A) शांत हो जायेंगे
  • (B) उससे नाराज होंगे
  • (C) डांट कर भगा देंगे
  • (D) एक बार पुनः समझाने का प्रयास करेंगे

254. यदि आपको अधिकार मिल जाये तो सर्वप्रथम आप करना चाहेंगे ?

  • (A) गाँव-गाँव में कुटीर उद्योग लगवाना
  • (B) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा
  • (C) सबके लिये धन की व्यवस्था
  • (D) सामाजिक वानिकी योजना

255. एक शिक्षिका के रूप में उसी का चयन होना चाहिए जिसमें ?

  • (A) बच्चों को नियंत्रण करने की योग्यता हो
  • (B) शिक्षिका बनने की शैक्षिक योग्यता हो
  • (C) शिक्षिका बनने की रूचि हो
  • (D) शिक्षण की अभिरुचि हो

256. यदि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाने में आनाकानी करते हैं, तो आप ?

  • (A) प्रधानाध्यापिका से शिकायत करेंगी
  • (B) उनके माता-पिता को समझायेंगी
  • (C) उनके कारण को जानकार उसे दूर करने का उपाय करेंगी
  • (D) उन्हें डांट कर भेजेंगी

257. स्कूल से भागने वाले बच्चों को आप ?

  • (A) भागने के कारणों को जानकार उन्हें दूर करेंगे
  • (B) समझा-बुझाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे
  • (C) छोटा-मोटा काम करने की सलाह देंगे
  • (D) कोई ध्यान नहीं देंगे

258. एक कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों की उपलब्धि एक समान नहीं होती है क्योंकि ?

  • (A) सभी की योग्यता अलग-अलग होती है
  • (B) अध्यापक ठीक से नहीं पढ़ाते है
  • (C) वे लगन से नहीं पढ़ते हैं
  • (D) उनमें श्रम और एकाग्रता का अंतर् होता है।

259. छात्र अधिकतम अध्ययनशील बनें इसके लिए चाहिए ?

  • (A) लेखनकार्य अधिक हो
  • (B) उनमें रूचि जागृत हो
  • (C) कक्षाकार्य अधिक हो
  • (D) गृहकार्य अधिक हो

260. एक प्रखर बुद्धि बालक कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो ?

  • (A) उस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए
  • (B) उसे आवश्यक परामर्श दिया जाना चाहिए
  • (C) उसकी समस्या को समझना चाहिए
  • (D) उसके अभिवावकों को सूचित करना चाहिए

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *