CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
271. यदि एक छात्र प्रतिदिन विलम्ब से विद्यालय आता है, तो उपयुक्त होगा ?
- (A) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत की जाये
- (B) उसे कक्षा से निष्कासित कर दिया जाये
- (C) छात्रों के सामने उसे दण्डित किया जाये
- (D) उसके कारणों का पता लगाया जाये
272. एक शिक्षक की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारणा है ?
- (A) छात्रों में नेतृत्व की भावना का विकास होता है
- (B) छात्रों का समय नष्ट होता है
- (C) अध्यापकों पर कार्य भार बढ़ता है
- (D) छात्रों में अनुशासनहीनता पनपती है
273. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ?
- (A) अधिक धन का होना
- (B) अधिकारी के घर में जन्म लेना
- (C) परिस्थितियों से अच्छा समायोजन
- (D) भाग्यशाली होना
274. आप कक्षा में धीरे-धीरे सीखने वाले छात्र के लिए क्या करेंगे ?
- (A) उसका कारण जानकार उपचारात्मक विधि अपनायेंगे
- (B) अन्य छात्रों की अपेक्षा अधिक गृह-कार्य देंगे
- (C) उसको पारितोषिक प्राप्त करने को प्रोत्साहित करेंगे
- (D) उसका व्यक्तित्व-शिक्षण करेंगे
275. यदि कक्षा में कोई छात्र भयवश प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी ठीक प्रकार से नहीं दे पाता है, तो आप उसे ?
- (A) दूसरे छात्र से पूछ लेंगे
- (B) उत्तर देने के लिये बार-बार कहेंगे
- (C) भय के मूल कारणों को जानेंगे
- (D) स्वयं उत्तर बता देंगे
276. विद्यालय में योग-शिक्षा के संदर्भ में आपका विचार है कि ?
- (A) इससे छात्रों का मन-मस्तिष्क सबल होगा
- (B) इससे छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा
- (C) यह मनोरंजन का साधन है
- (D) कोई लाभ नहीं होगा
277. बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ?
- (A) हेलन केलर
- (B) विलियम जोन्स
- (C) एनी बेसेंट
- (D) मेरिया मॉन्टेसरी
278. अन्धे बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों की ट्रेंनिंग देने वाला स्कूल कहाँ है ?
- (A) भोपाल
- (B) देहरादून
- (C) भुवनेश्वर
- (D) चण्डीगढ़
279. शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको ?
- (A) आध्यात्मिक भी बनाती है
- (B) समृद्ध भी बनाती है
- (C) परिभाषित भी करती है
- (D) लोकरंजक भी बनाती है
280. एक छात्र ने आपके प्रश्न का जो उत्तर दिया वह पाठ्य पुस्तक में नहीं नहीं है, आप ?
- (A) उत्तर को स्पष्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
- (B) उस उत्तर को नहीं मानेंगे
- (C) उसे शरारती छात्र समझेंगे
- (D) उसका मजाक बनायेंगे
0 Comments