CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

331. छात्रों के व्यक्तित्व को मापने और परामर्श देने के लिए जिस पद्धति का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) साक्षात्कार विधि
  • (B) निरीक्षणात्मक पद्धति
  • (C) सैद्धान्तिक पद्धति
  • (D) प्रयोगात्मक पद्धति

332. बालक को आनन्ददायक सरल कहानियों द्वारा नैतिक शिक्षा प्रदान करनी चाहिए यह कथन है ?

  • (A) स्ट्रेंग का
  • (B) कोलेसेनिक का
  • (C) ब्रूनर का
  • (D) पियाजे का

333. बालक के चारित्रिक विकास के स्तर हैं ?

  • (A) सामाजिकता
  • (B) मूल प्रवृत्यात्मक
  • (C) पुरस्कार व दण्ड
  • (D) उपरोक्त सभी

334. सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं ?

  • (A) 11 माह
  • (B) 16 माह
  • (C) 34 माह
  • (D) 51 माह

335. बालकों के विकास की किस अवस्था को सबसे कठिन काल के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) बाल्यावस्था
  • (B) किशोरावस्था
  • (C) शैशवास्था
  • (D) उपरोक्त सभी

336. किशोरावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है ?

  • (A) संचय की प्रवृत्ति
  • (B) संवेगों का आधिक्य
  • (C) मानसिक विकास
  • (D) कल्पना की बहुलता

337. बालक का समाजीकरण निम्नलिखित तकनीकी से निर्धारित होता है ?

  • (A) समाजनीति तकनीक
  • (B) साक्षात्कार तकनीक
  • (C) जीवनवृत्त अध्ययन तकनीक
  • (D) निरीक्षण तकनीक

338. संवेगात्मक विकास में किस अवस्था में तीव्र परिवर्तन होता है ?

  • (A) शिशु अवस्था
  • (B) किशोरावस्था
  • (C) बाल्यावस्था
  • (D) युवावस्था

339. मूल प्रवृत्तियों में जिसका वर्गीकरण मौलिक और सर्वमान्य है, वह है ?

  • (A) जेम्स
  • (B) मैक्डूगल
  • (C) वैलेंटीन
  • (D) ड्रेवर

340. संवेगात्मक स्थिरता का लक्षण है ?

  • (A) विनोदी
  • (B) झगड़ालू
  • (C) भीरु
  • (D) समायोजित

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *