CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
341. लड़कियों में बाह्य परिवर्तन किस अवस्था में होने लगते हैं ?
- (A) शैशवावस्था
- (B) प्रौढ़ावस्था
- (C) किशोरावस्था
- (D) बाल्यावस्था
342. वह खेल जिसमें बालक स्वयं कुछ बनाता है ?
- (A) स्वतंत्र
- (B) काल्पनिक
- (C) रचनात्मक
- (D) इनमें से कोई नहीं
343. बालक के समाजीकरण का प्राथमिक घटक है ?
- (A) राजनीतिक दाल
- (B) परिवार
- (C) क्रीड़ा स्थल
- (D) विद्यालय
344. भाषा विकास के विभिन्न अंग कौन-से हैं ?
- (A) सुनकर भाषा समझना
- (B) अक्षर ज्ञान
- (C) ध्वनि पैदा करके भाषा बोलना
- (D) उपरोक्त सभी
345. सृजनशील बालकों का लक्षण है ?
- (A) गतिशील चिंतन का अभाव
- (B) समस्याओं के प्रति सजगत का अभाव
- (C) जिज्ञासा
- (D) अनमनीयता
346. सिसरो के व्यक्तित्व संबंधी मत को निम्न में से किस मत के तहत रखा जा सकता है ?
- (A) प्राचीन मत
- (B) मध्यकालीन मत
- (C) आधुनिक मत
- (D) इनमें से कोई नहीं
347. अंतर्मुखी व्यक्तित्व संबंधी मत को निम्न में से किस मत के तहत रखा जा सकता है ?
- (A) भौतिक कार्यों में
- (B) सामाजिक कार्यों में
- (C) स्वयं अपने में
- (D) अन्य व्यक्तियों में
348. शिक्षा मनोविज्ञान का केंद्र है ?
- (A) बालक
- (B) पुस्तक
- (C) पाठ्यक्रम
- (D) शिक्षक
349. संकल्प शक्ति के कितने अंग हैं ?
- (A) दो
- (B) तीन
- (C) चार
- (D) छः
350. बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है ?
- (A) वातावरण
- (B) जाती भेद
- (C) आनुवंशिकता
- (D) आनुवंशिकता तथा वातावरण
0 Comments