CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
361. मैं अवकाश के क्षणों का उपयोग करना पसंद करता हूँ ?
- (A) सैर-सपाटा करने में
- (B) टी. वी. देखने में
- (C) मनोरंजन के अन्य साधनों में
- (D) पुस्तकों के अध्ययन में
362. कक्षा में पढ़ाते समय यदि कोई छात्र अनचाहा व्यवहार करे, तो आप उसे ?
- (A) शारीरिक दण्ड देंगें
- (B) कक्षा छोड़कर बाहर जाने को कहेंगे
- (C) प्रधानाचार्य के पास ले जायेंगे
- (D) समझायेंगे
363. आप अनुभव करते हैं कि आज के वैज्ञानिक और कंप्यूटर युग में छात्रों को आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना ?
- (A) पुराना विचार है
- (B) असम्भव है
- (C) अनावश्यक है
- (D) आवश्यक है
364. आपकी राय में शिक्षक के लिए आवश्यक है ?
- (A) आत्मबल और सुरक्षा
- (B) सम्पत्ति और भौतिक सुख
- (C) सुंदर स्वास्थ्य और सुखी परिवार
- (D) सम्मान और स्वाभिमान
365. कांगड़ा घाटी रेल सेवा का परिचालन कब हुआ ?
- (A) 1926
- (B) 1927
- (C) 1928
- (D) 1929
366. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है ?
- (A) बच्चे को शिष्टाचार सिखाना
- (B) बच्चे की अंतर्निहित शक्तियों का विकास
- (C) बच्चे के विषय ज्ञान में वृद्धि
- (D) बच्चे का चारित्रिक विकास करना
367. इनमे से कौन सा कारक अधिगम को अभिप्रेरित करने वाला है?
- (A) विफलता से बचने के लिए प्रेरणा
- (B) लक्ष्यों को प्राप्त करने पर व्यक्तिगत संतुष्टि
- (C) बाह्य कारक
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
368. वाइगोत्सकी ने बच्चों के अधिगम में निम्नलिखित कारकों में से किसी एक की भूमिका के महत्व पर सबसे ज़्यादा जोर दिया है?
- (A) सामाजिक
- (B) वंशानुगत
- (C) शारीरिक
- (D) मानसिक
369. बुद्धि-लब्धि परीक्षण में 16 साल के एक बच्चे का स्कोर 75 है, उसकी मानसिक आयु कितनी होगी?
- (A) 6 वर्ष
- (B) 8 वर्ष
- (C) 10 वर्ष
- (D) 12 वर्ष
370. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प विद्यालय आधारित मूल्यांकन के आधार पर सही है?
- (A) सभी विद्यार्थियों को निदान के माध्यम से और अधिक जानने में मदद करता है।
- (B) राष्ट्रीय मानकों को प्राप्त करने में बाधक है।
- (C) शिक्षा बोर्डों की जवाबदेही कम कर देता है।
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं|
0 Comments