CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
731. शारीरिक निर्योग्यता वाले व्यक्ति के लिए निम्न मे से कौन सी युक्ति रक्षा तंत्र में सबसे संतोषजनक होगी ?
- (A) तादात्मीकरण
- (B) अतिकल्पना
- (C) विवेकीकरण
- (D) इनमें से कॊई नहीं
732. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
- (A) शिक्षक को मेधावी बालकों का समुचित पथ प्रदर्शन करना चाहिए
- (B) शिक्षक को पढाते समय छात्रों की भिन्नताओं को ध्यान में रखना चाहिए
- (C) शिक्षक को मन्द गति से सीखने वाले छात्रों को झिड़कना नहीं चाहिए
- (D) उपरोक्त सभी
733. आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक एक विशेष वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा में उदारता का व्यवहार अपनाते हैं। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
- (A) इस आचरण के विरुद्ध मुहिम छेड़ेगे
- (B) आप अन्य किसी की परवाह किए बिना अपनी निस्पक्षता को बनाये रखेंगे
- (C) प्रधानाचार्य से शिकायत करेंगे
- (D) उपरोक्त सभी
734. यदि कोई छात्र अध्यापक के निरन्तर प्रयास के बावजूद बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है तो इसका सम्भावित कारण हो सकता है ?
- (A) अभिभावकों का उसपर ध्यान न देना
- (B) छात्र की बुद्धि औसत से बहुत नीचे होना
- (C) छात्र का उदण्ड होना
- (D) उपरोक्त सभी
735. राष्ट्रीय पाठयक्रम रूपरेखा, 2005 में शान्ति शिक्षा को बढावा देने के लिए कुछ क्रियाओं की अनुशंसा की गई है। पाठयक्रम रूपरेखा में निम्न में से किसे सूचीबद्ध किया गया है?
- (A) शान्ति शिक्षा को एक अलग विषय के रूप में पढाया जाये
- (B) महिलाओं के प्रति आदर एवं जिम्मेदारी का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायें
- (C) नैतिक शिक्षा को पढाया जाये
- (D) शान्ति शिक्षा को पाठयक्रम में सम्मिलित किया जाए
736. आज की इस तेज गति से बदलते हुए समाज में जहा चारों तरफ मशीनों और औद्योगिकरण का ही महत्व है, छात्रों को मानव मूल्यों और आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना ?
- (A) असम्भव है
- (B) आवश्यक है
- (C) अनावश्यक है
- (D) रूढिवादिता का द्योतक है
737. निम्न में से किस बालक के साथ अध्यापक को सबसे अधिक सहानुभूति का प्रदर्शन करना चाहिए ?
- (A) जिसकी किसी हानि के लिए अध्यापक स्वयं दोषी है
- (B) जिस बालक का आचरण बहुत सुशील है
- (C) जो बालक अध्यापक से ट्यूशन भी पढता है
- (D) जिस बालक को स्वयं अपनी किसी गलती के कारण हानि पहुंची हो
738. आपके स्कूल में एक ऎसा बच्चा भर्ती होता है, जो सांस्कृतिक दृष्टि से पिछड़े परिवेश या पर्यावरण से है। आप ?
- (A) उसे सामान्य कक्षा में रखेंगे किन्तु उसकी विशेष आवश्यकताओं के लिए विशेष शिक्षण का प्रबंध कर देंगे
- (B) उसे ऎसी कक्षा में रखेंगे जिसमें सांस्कृतिक दृष्टि से पिछड़े परिवेश वाले अन्य बच्चे हैं
- (C) किसी अन्य अध्यापक को उस बच्चे के पिछड़े सांस्कृतिक परिवेश की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजेंगे
- (D) उसे किसी व्यावसायिक शिक्षण में जाने की सलाह देंगे
739. आपके प्रिय मित्र का पुत्र विज्ञान की परीक्षा दे रहा है, जिसमें वह कुछ कमजोर है निरीक्षक के रूप में आप ?
- (A) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे
- (B) किसी प्रखर छात्र से नकल करने की सुविधा देंगे
- (C) प्रश्न पत्र हल करने में उसकी सहायता करेंगे
- (D) साथी निरीक्षक से उसकी सहायता करने का अनुरोध करेंगे
740. आप परीक्षा के दौरान कक्षा निरीक्षक का कार्य कर रहें हैं, उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र परीक्षा दे रहा है यदि वह अनुचित कार्य करता है तो ?
- (A) परिणाम की परवाह किए बिना उसे अनुचित साधन प्रयोग नहीं करने देंगे
- (B) उसे रोकने का साहस करेंगे
- (C) उसकी अनदेखी करेंगे
- (D) प्रधानाचार्य से परीक्षा के बाद शिकायत करेंगे
0 Comments