CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

391. विकास से अभिप्राय है ?

  • (A) वातावरण से संबंधित
  • (B) शारीरिक, मानसिक तथा व्यावहारिक संगठन
  • (C) जीवन-पर्यन्त सम्भव
  • (D) उपरोक्त सभी

392. समायोजन के प्रकार हैं ?

  • (A) रचनात्मक समायोजन
  • (B) स्थानापन्न समायोजन
  • (C) मानसिक समायोजन
  • (D) उपरोक्त सभी

393. घनिष्ठ और व्यक्तिगत मित्रता उत्तम किशोरावस्था की विशेषता है, यह कथन है ?

  • (A) बी. एन. झा का
  • (B) रॉस का
  • (C) वैलेन्टिन का
  • (D) कोलसनिक का

394. विकास के स्वरूप माने गए हैं ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

395. खेल का अधिक महत्वपूर्ण साधन है ?

  • (A) नैतिक प्रशिक्षण का
  • (B) सामाजिक प्रशिक्षण का
  • (C) मानसिक प्रशिक्षण का
  • (D) शैक्षिक प्रशिक्षण का

396. बुद्धि के सिद्धांत हैं ?

  • (A) असत्तात्मक सिद्धांत
  • (B) द्वि-तत्व सिद्धांत
  • (C) क्रमिक महत्व का सिद्धांत
  • (D) उपरोक्त सभी

397. संवेग हमारे कार्यों में प्रदान करते हैं ?

  • (A) रूकावट
  • (B) कुशलता
  • (C) संयम
  • (D) गति

398. सीखने की अंतिम अवस्था में सीखने की गति होती है ?

  • (A) तीव्र
  • (B) अतितीव्र
  • (C) धीमी
  • (D) निश्चित नहीं है

399. सृजनशील बालक की विशेषता नहीं है ?

  • (A) अत्यधिक जिज्ञासु
  • (B) साहस की उपलब्धि
  • (C) मंद बुद्धि
  • (D) परिश्रमी

400. एक बालक प्रतिदिन कक्षा से भाग जाता है, वह बालक है ?

  • (A) पिछड़ा बालक
  • (B) सामान्य बालक
  • (C) विकलांग बालक
  • (D) असमायोजित बालक

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *