CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
401. मौलिकता का गन पाया जाता है ?
- (A) धनी परिवार के बालकों में
- (B) प्रतिभाशाली बालकों में
- (C) सृजनशील बालकों में
- (D) शिक्षित माता-पिता के बालकों में
402. शिक्षा मनोविज्ञान सहायक है ?
- (A) अनुशासन में
- (B) सर्वागीण विकास में
- (C) मूल्यांकन में
- (D) बाल विकास के ज्ञान में
403. निम्न में से पलायनशीलता का कारण है ?
- (A) कल्पना की अधिकता
- (B) दोषपूर्ण शिक्षण पद्धति
- (C) कुसमायोजन
- (D) उपरोक्त सभी
404. सिखने में रूकावट आने का कारण है ?
- (A) कार्य की जटिलता
- (B) पुराणी आदतों का नई आदतों से संघर्ष
- (C) शारीरिक सीमा
- (D) उपर्युक्त सभी
405. निम्नांकित में से कौन-सा परीक्षण निष्पादन परीक्षण है ?
- (A) भूलभुलैया परीक्षण
- (B) आकृतिफलक परीक्षण
- (C) वस्तु संयोजन
- (D) इनमें से सभी
406. आदतों का निर्माण किया जाता है ?
- (A) संकल्प की दृढ़ता द्वारा
- (B) अभ्यास द्वारा
- (C) उद्द्येश्यों को स्पष्ट करके
- (D) उपरोक्त सभी द्वारा
407. सूक्ष्म तथा अमोघ प्रश्नों का चिंतन तथा मनन द्वारा हल करती है ?
- (A) सामाजिक बुद्धि
- (B) मूर्त बुद्धि
- (C) अमूर्त बुद्धि
- (D) उपरोक्त में कोई नहीं
408. किशोरावस्था में रुचियाँ होती हैं ?
- (A) सामाजिक रुचियाँ
- (B) व्यक्तिगत रुचियाँ
- (C) व्यावसायिक रुचियाँ
- (D) उपरोक्त सभी
409. भाषा विकास के कर्म में अंतिम कर्म है ?
- (A) शब्दोच्चारण
- (B) ध्वनि पहचानना
- (C) ध्वनि उच्चारण
- (D) भाषा विकास की पूर्णावस्था
410. शिक्षा मनोविज्ञान की विषय-सामग्री का संबंध है ?
- (A) पढ़ना
- (B) सीखना
- (C) बोलना
- (D) लिखना
0 Comments