CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

421. स्वधारण प्रेरक है ?

  • (A) बाह्य
  • (B) सामाजिक
  • (C) व्यक्तिगत
  • (D) चेतावनीपूर्ण आंतरिक धारणा

422. स्वाभाविक प्रेरक है ?

  • (A) पुरस्कार
  • (B) दण्ड
  • (C) प्रशंसा
  • (D) अनुकरण

423. संवेग में प्रवृत्ति होती है ?

  • (A) अनुमित
  • (B) गतिशील
  • (C) स्थिरता
  • (D) उचित

424. सीखने को प्रभावित करता है, कक्षा का ?

  • (A) मनोविज्ञान वातावरण
  • (B) सामाजिक वातावरण
  • (C) प्रशासनिक वातावरण
  • (D) आर्थिक वातावरण

425. तत्परता के द्वारा हम कार्य सीख लेते हैं ?

  • (A) शीघ्र
  • (B) धीरे-धीरे
  • (C) पूर्ण
  • (D) अधूरा

426. विद्यालय में पुरस्कारों से हानि होती है ?

  • (A) आनंद प्राप्ति
  • (B) मनोबल में वृद्धि
  • (C) केवल पुरस्कार के लिए कार्य करना
  • (D) उत्साहवर्द्धक

427. थार्नडाइक मनोवैज्ञानिक थे ?

  • (A) अमेरिका के
  • (B) रूस के
  • (C) भारत के
  • (D) ब्रिटेन के

428. सीखने के लिए विषय सामग्री का स्वरूप होना चाहिए ?

  • (A) सरल
  • (B) कठिन से सरल
  • (C) सरल से कठिन
  • (D) कठिन

429. निम्न में से जो बालक के लिए प्रेरक नहीं है, वह है ?

  • (A) उच्च पद
  • (B) रूचि
  • (C) कुसंग
  • (D) सम्मान

430. निम्न में से जिसमें अभिप्रेरणा योगदान नहीं करती, वह है ?

  • (A) उचित शिक्षा
  • (B) चरित्र निर्माण
  • (C) कुशासन
  • (D) अनुशासन

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *