CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
431. कौन-सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है ?
- (A) आदत की विवशता
- (B) मद-व्यसन
- (C) आकांक्षा स्तर
- (D) क्रोध
432. प्रेरक के वर्ग में शामिल नहीं है ?
- (A) अर्जित प्रेरक
- (B) सामाजिक प्रेरक
- (C) जन्मजात प्रेरक
- (D) विद्यालय प्रेरक
433. निम्न में से जो बालक को प्रेरित नहीं करता, वह है ?
- (A) प्रतियोगिता
- (B) पुरस्कार
- (C) रूचि
- (D) अरुचि
434. निम्न में से जो जन्मजात अभिप्रेरणा का सिद्धांत नहीं है, वह है ?
- (A) शारीरिकी सिद्धांत
- (B) हंसने का सिद्धांत
- (C) आंतरिक प्रेरणा का सिद्धांत
- (D) आवश्यकता का सिद्धांत
435. जन्मजात प्रेरक नहीं है ?
- (A) प्यास
- (B) भूख
- (C) नींद
- (D) आदत
436. व्यक्तित्व मापन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने की विधि है ?
- (A) निर्धारण विधि
- (B) अवलोकन विधि
- (C) साक्षात्कार विधि
- (D) व्यक्ति इतिहास विधि
437. कैटिल ने व्यक्तित्व के प्राथमिक शील-गन बताए हैं ?
- (A) बीस दस
- (B) तेरह
- (C) तेरह
- (D) बारह
438. मनोविश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के अंतगर्त शामिल है ?
- (A) इदम्
- (B) अहम्
- (C) परम अहम्
- (D) उपरोक्त सभी
439. शारीरिक रूप से व्यक्ति-व्यक्ति के मध्य भिन्नता दिखाई देती है, वह कहलाती है ?
- (A) आंतरिक विभिन्नता
- (B) बाहरी विभिन्नता
- (C) व्यक्तित्व
- (D) उपरोक्त सभी
440. व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्व हैं ?
- (A) वातावरण
- (B) वंशानुक्रम
- (C) वंशानुक्रम तथा वातावरण
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
0 Comments