CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

441. जिन आदतों का संबंध मस्तिष्क से होता है, वह है ?

  • (A) भावना संबंधी आदतें
  • (B) यान्त्रिक आदतें
  • (C) नाड़ीमण्डल संबंधी आदतें
  • (D) विचार संबंधी आदतें

442. क्रियात्मक अनुबंधन का सिद्धांत किसकी दें माना जाता है ?

  • (A) थार्नडाइक की
  • (B) स्किनर की
  • (C) पॉवलव की
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

443. मूल प्रवृत्तियां एक जाती के प्राणियों में एक-सी होती हैं, यह कथन है ?

  • (A) जेम्स का
  • (B) झा का
  • (C) वैलेनटीन का
  • (D) भाटिया का

444. निम्न में से जो वंचित वर्ग से संबंधित नहीं है, वह है ?

  • (A) अमीर वर्ग
  • (B) महिमा वर्ग
  • (C) विकलांग वर्ग
  • (D) पिछड़ा वर्ग

445. निम्न में से जो अधिगम के स्थानांतरण का सिद्धांत नहीं है, वह है ?

  • (A) सामान्यीकरण का सिद्धांत
  • (B) समान अंशों का सिद्धांत
  • (C) असमान अंशों का सिद्धांत
  • (D) द्विपक्षीय सिद्धांत

446. आदत का निर्माण हो सकता है ?

  • (A) स्पष्ट उद्देश्य से
  • (B) अभ्यास से
  • (C) संकल्प से
  • (D) उपरोक्त में से सभी से

447. संवेग शब्द का शब्दिक अर्थ है ?

  • (A) स्नेह तथा प्रेम
  • (B) क्रोध तथा भय
  • (C) भावों में उथन-पुथल
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

448. निम्नलिखित में से सीखने का मुख्य नियम है ?

  • (A) अपूर्ण क्रिया का नियम
  • (B) बहुप्रतिक्रिया नियम
  • (C) अभ्यास का नियम
  • (D) सादृश्यीकरण का नियम

449. निम्न में से कौन-सा सृजनात्मकता की विशेषता नहीं है ?

  • (A) नवीन चिंतन
  • (B) अपरिवर्तनशीलता
  • (C) उत्पादकता
  • (D) मौलिकता

450. सामाजिक स्थिति वंशानुक्रमणीय ?

  • (A) कुछ होती है
  • (B) होती है
  • (C) नहीं होती है
  • (D) एकदम नहीं होती

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *