CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
481. सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों को सम्मान देना अति आवश्यक है यह उक्ति लागू होती है ?
- (A) स्कूलों सहित सभी स्थानों पर सामान रूप से
- (B) कार्यालयों एवं कार्यस्थलों में
- (C) केवल सामाजिक परिस्थितियों में
- (D) केवल स्कूलों में
482. वर्तमान आधुनिक शिक्षा एवं उसका स्वरूप है ?
- (A) छात्रों के लिए गलत शेष सब के लिए सही
- (B) छात्रों के लिए लगभग व्यर्थ
- (C) छात्रों को दिशा देने में असमर्थ
- (D) अत्यन्त उपयुक्त एवं भिन्नताओं पर आधारित
483. किसी अनुत्तीर्ण छात्र को उत्तीर्ण करने के लिए दबाव डाला जाए तो आप ?
- (A) सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे
- (B) परिस्थितिवश छात्र को उत्तीर्ण कर देंगे
- (C) छात्र को किसी दशा में उत्तीर्ण नहीं करेंगे
- (D) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे
484. आप विद्यालय में नये हैं कक्षा में अध्यापन के समय छात्र और बाहर सहकर्मी आपसे सन्तुष्ट प्रतीत नहीं होते हैं आप ?
- (A) सोंचेगे कि शुरू में तो ऎसा होता ही है
- (B) प्रधानाचार्य से निर्देश लेंगे
- (C) विषय की तैयारी करके पढायेंगे
- (D) सहकर्मियों की सन्तुष्टि को प्राथमिकता देंगे
485. बच्चों की शिक्षा में यह अधिक आवश्यक है कि ?
- (A) बच्चों में सही आदतें डाली जायें
- (B) बच्चों को गलत काम करने पर दंडित किया जाये
- (C) बच्चों का सर्वांगीण विकास हो
- (D) बच्चों को पर्याप्त स्नेह दिया जाये
486. एक छात्र की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारणा है ?
- (A) छात्रों में नेतृत्व की भावना बढती है
- (B) इनसे कोई लाभ नहीं है
- (C) विद्यालय में दादागिरी फैलती है
- (D) शिक्षकों के अन्यायों के विरूद्ध लड़ने का एक साधन है
487. आदर्श और नैतिकता के समबन्ध में आपका विचार है ?
- (A) आदर्श और नैतिकता का अभी भी पालन हो रहा है
- (B) आदर्श और नैतिकता विद्यालय की चार दीवारी के अंदर तक ही सीमित है
- (C) आदर्श और नैतिकता पुस्तकों तक ही सीमित है
- (D) आदर्श और नैतिकता शिक्षकों की जबान तक ही सीमित है
488. किसी छात्र में असामाजिक गुण दिखता है तो आप सोचते हैं कि ऎसा ?
- (A) दूषित सामाजिक परिवेष के कारण है
- (B) शिक्षकों के अकुशल व्यवहार के कारण है
- (C) माता-पिता के दुर्व्यवहार के कारण है
- (D) असामाजिक गुणॊं के कारण है
489. छोटॆ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है?
- (A) गृहकार्य का बोझ
- (B) लिखने का बोझ
- (C) विद्यालय जाने का बोझ
- (D) पढने का बोझ
490. छोटॆ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है?
- (A) गृहकार्य का बोझ
- (B) लिखने का बोझ
- (C) विद्यालय जाने का बोझ
- (D) पढने का बोझ
0 Comments