CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

501. भारतीय समाज के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण एक चुनौती से भी अधिक है ?

  • (A) जातीय विभेद के कारण
  • (B) धर्मान्धता एवं विवेकहीनता के कारण
  • (C) साम्प्रदायिक द्वेष के कारण
  • (D) उपरोक्त सभी

502. शिक्षक आचार संहिता है ?

  • (A) शिक्षकों को नैतिकता का पाठ पढाने वाली पुस्तिका
  • (B) शिक्षण कार्यों की सरकारी दस्तावेज
  • (C) शिक्षकों के मानक व्यवहारो की सूचक पुस्तिका
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

503. शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किया जा सकता है ?

  • (A) उसके छात्रों द्वारा
  • (B) प्रधानाचार्य द्वारा
  • (C) विशेषज्ञॊं द्वारा
  • (D) उसके साथियों द्वारा

504. छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न किया जा सकता है ?

  • (A) तर्क संगत विचारों के प्रस्तुतीकरण द्वारा
  • (B) विज्ञान की शिक्षा के द्वारा
  • (C) दर्शन एवं मनोविज्ञान की शिक्षा द्वारा
  • (D) उपरोक्त सभी

505. विद्यालय के विकास हेतु क्या कदम उठाया जाना चाहिए ?

  • (A) बच्चों व अभिभावकों को वरीयता देना
  • (B) अच्छे प्राचार्य एवं अध्यापक का चयन किया जाना चाहिए
  • (C) भवन व वातावरण को सुन्दर बनाया जाना चाहिए
  • (D) कर्मचारियों का विकास

506. सामाजिक समायोजन का कठिन काल कहा जाता है ?

  • (A) किशोरावस्था को
  • (B) बाल्यावस्था के बाद के चरण को
  • (C) पूर्व किशोरावस्था को लड़कियों एवं लड़कों दोनों के संदर्भ में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

507. स्कूल अनुशासन में निम्न में से किसे प्राथमिकता दी जाती है?

  • (A) छात्रों का योजनाबद्ध विकास
  • (B) नापसंदीदा व्यवहारों पर अंकुश
  • (C) सामाजिक नियमों का सहर्ष परिपालन
  • (D) प्रधानाचार्य के आदेशों का अनुपालन

508. एक शिक्षक के रूप में आप अतिरिक्त उत्तर्दायित्व लेना किसलिए स्वीकार करेंगे?

  • (A) प्रशासन को सहयोग देने के लिए
  • (B) नए अनुभव के लिए
  • (C) प्रधानाध्यापक को खुश करने के लिए
  • (D) छात्रों में लोकप्रिय बनने के लिए

509. छात्रों का विश्वास प्राप्त करने हेतु शिक्षक को उनके साथ ?

  • (A) मित्र जैसा व्यवहार करना चाहिए
  • (B) पिता जैसा व्यवहार करना चाहिए
  • (C) माता जैसा व्यवहार करना चाहिए
  • (D) गुरु जैसा व्यवहार करना चाहिए

510. शिक्षा शास्त्री बेकन तथा जाॅन डेवी दोनों का विचार था कि शिक्षा का उद्देश्य बालक को ?

  • (A) जीविकोपार्जन हेतु सक्षम बनाना है
  • (B) आदर्श नागरिक बनाना है
  • (C) समाज के लिए उपयोगी बनाना है
  • (D) उदार बनाना है

    .
    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *