CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

511. शिक्षा का उद्देश्य है- बालक का सर्वोन्मुखी विकास। इस विकास में निम्नलिखित में से कौन-सा एक शामिल नहीं है?

  • (A) नैतिक विकास
  • (B) शारीरिक विकास
  • (C) बौद्धिक विकास
  • (D) आर्थिक विकास

512. बच्चों के लिए तैयार की गई पाठयचर्या (curriculum) ?

  • (A) उत्पादकता-उन्मूख होनी चाहिए
  • (B) सार्थक होनी चाहिए
  • (C) ऎसी होनी चाहिए, जिसमें लोचशीलता हो
  • (D) उपरोक्त तीनों

513. बच्चों में अपसमायोजन (maladjustment) और कुंठा (frustration) को समझने और उनका उपचार करने हेतु शिक्षक को बड़ी सहायता मिलती है ?

  • (A) बाल मनोविज्ञान के अध्ययन से
  • (B) पाठशाला के प्रधानाध्यापक से
  • (C) बच्चों के अभिभावकों से
  • (D) बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने से

514. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ?

  • (A) परिस्थितियों से सुन्दर समायोजन
  • (B) भाग्यशाली होना
  • (C) अधिक धन होना
  • (D) अधिकारी के परिवार में जन्म लेना

515. शिक्षकों द्वारा शैक्षिक-क्रियात्मक अनुसंधान करने के विषय में आपका मत है कि ?

  • (A) यह अध्यापन कार्य को परिष्कृत करने में सहायक होता है
  • (B) पठन-पाठन कार्य बाधित होता है
  • (C) अध्यापक पढाने के लिए है न कि अनुसंधान के लिए
  • (D) शैक्षिक विकास में इसकी कोई उपयोगिता नहीं है

516. आपके कक्षा शिक्षण में एक छात्र आपसे प्रश्न पूछता है, जिसका उत्तर देने में आप अपने को असमर्थ पाते हैं, ऎसी स्थित में आप ?

  • (A) दूसरे दिन सही उत्तर बताने का वायदा करेंगे
  • (B) उस छात्र पर ध्यान नहीं देंगे
  • (C) प्रश्न ही गलत है कहकर छात्र को संतुष्ट करेंगे
  • (D) छात्र को डांटकर बैठा देंगे

517. कुछ छात्र आपसे रिक्त वादन (घंटा) में किसी पाठ को पढाना चाहते हैं, ऎसी दशा में आप ?

  • (A) यथा सामर्थ्य वहीं पढा देंगे
  • (B) कक्षा में पढाने को कह देंगे
  • (C) कह देंगे की थके हैं
  • (D) घर आकर पढने को कहेंगे

518. आप विद्यालय के पुस्तकालय में मनोरंजक पत्रिका पढ रहे हैं, कुछ समय बाद आपको कक्षा-शिक्षण भी करना है, ऎसी स्थिति में आप उस समय ?

  • (A) कक्षा लेने के बाद पत्रिका पढेंगे
  • (B) कक्षा में नहीं जाएगें
  • (C) पत्रिका पढ लेने के बाद में जाएगे
  • (D) छात्रों को स्वंयं पढने के लिए कह देंगे

519. आपकी कक्षा में छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त काष्ठोपकरण नहीं है, कक्षाध्यापक के रूप में आप ?

  • (A) अभिभावकों को स्थिति से अवगत कराएंगे
  • (B) प्राचार्य से प्रबन्ध करने को कहेंगे
  • (C) शेष छात्रों को घर जाने देंगे
  • (D) अपने व्यक्तित्व के प्रभाव से उतने में ही समायोजित करा देंगे

520. पत्राचार द्वारा शिक्षा के बारे में आपका विचार है ?

  • (A) इसमेंं घर बैठे पाठ्य सामग्री प्राप्त हो जाती है
  • (B) शिक्षा प्रसार का अच्छा प्रयास है
  • (C) परीक्षा देनेवालों के लिए आर्थिक लाभ का साधन है
  • (D) इसमें छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाना पड़ता

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *