CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
521. कक्षा में आने पर अध्यापक को सर्वप्रथम ?
- (A) छात्रों की राय लेकर कार्य करना चाहिए
- (B) पिछला गृह कार्य देखना चाहिए
- (C) छात्रों से उनकी दिनचर्या पुछनी चाहिए
- (D) अगला पाठ पढाना चाहिए
522. आपके विचार से शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक है ?
- (A) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
- (B) विद्यालय में पुलिस की व्यवस्था की जाये
- (C) विद्यालय मेंखेल की समुचित व्यवस्था की जाए
- (D) छात्र-छात्राओं में गृह कार्य के प्रति अभिभावकों की जागरूकता
523. छात्रों को गृह कार्य समय से करने के लिए आप क्या करेंगे?
- (A) उनको कार्य करने की प्रेरणा देंगे
- (B) गृह कार्य के महत्व को बतायेगे
- (C) छात्र को उसकी योग्यतानुसार गृह कार्य देंगे
- (D) यथा संभव छात्रों की सहायता करेंगे
524. मुझे ऎसी पुस्तकें अच्छी लगती हैं, जिनमें ?
- (A) किस्से-कहानियाँ हों
- (B) मनोरंजन की सामग्री हो
- (C) घरेलू नुस्खे लिखे हों
- (D) ज्ञानवर्धक मनोरंजक सामग्री हो
525. विद्यालय की खेल टीम को आपकी सलाह होगी ?
- (A) खेलते समय अपने ऊपर नियन्त्रण रखे
- (B) अपने कैप्टन की बात माने
- (C) खेल को टीम भावना से खेले
- (D) उपरोक्त सभी सुझाव
526. छात्रों में बड़ो के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए ?
- (A) अभिभावकों को वह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
- (B) शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ो के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए
- (C) कक्षा में उपयुक्त उदाहरण देना चाहिए
- (D) आदर भाव के महत्व को बताना चाहिए
527. आप बहुत असमन्जस में पर जाते हैं जब आपसे कहा जाता है कि ?
- (A) सुनें और तर्क करें
- (B) मंच पर खड़े होकर कुछ बोलें
- (C) अपरिचितों के साथ बैठे
- (D) जैसा दूसरे कर रहे हैं वैसा ही करें
528. एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?
- (A) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
- (B) सक्रिय भाग लेंगे
- (C) प्रधानचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे
- (D) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे
529. अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ?
- (A) शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए
- (B) दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढना चाहिए
- (C) विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए
- (D) उपरोक्त सभी कार्य करने चाहिए
530. किसी छात्र को पीट देने के बाद पता चलता है कि वह निर्दोष था, तो ऎसे में आप
- (A) छात्र से एकान्त में अपनी भूल प्रकट करेंगे
- (B) कोई चिंता नहीं करेंगे
- (C) पश्चाताप करेंगे
- (D) छात्र से क्षमा याचना करेंगे
0 Comments