CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

541. आप जिस क्षेत्र में पढाते हैं वहा अन्धविश्वास की कई मान्यताएं प्रचलित हैं। वहाँ के निवासी उन्हें सहज तोड़ने के लिए तैयार नहीं है, तो आप ?

  • (A) समाज में आगे आकर उन मान्यताओं को तोड़गे
  • (B) जितना हो सकेगा करेंगे
  • (C) अपने लिए कोई सिर दर्द नहीं लेंगे
  • (D) क्षेत्र के साक्षर लोगों की सहायता से उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे

542. ‘नारी स्वतन्त्रता’ का अर्थ है ?

  • (A) स्त्रियों को अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कार्य करने की आजादी
  • (B) नारी संगठनों को महत्व देना
  • (C) स्त्रियों को घर के दायित्वों से मुक्त करना
  • (D) स्त्रियों को अधिक सरकारी नौकरियों में स्थान देना

543. उस परीक्षा भवन में जहाँ परीक्षार्थी आपका रिश्तेदार है, और आप वहाँ निरीक्षण कार्य कर रहे हैं, तो ऎसी स्थिति में आप ?

  • (A) नियमित रूप से अपना निरीक्षण कार्य करेंगे
  • (B) अवसर का लाभ उठाने के लिए उस परीक्षार्थी की मदद करेंगे
  • (C) भवन में लचीला रुख अपनाएंगे ताकि अन्य छात्र उसकी मदद कर दें
  • (D) उसके ऊपर कड़ी निगरानी रखेंगे

544. विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता के परिणामों को लेकर हंगामा हो जाता है, तो आप ?

  • (A) सोचेंगे की जो हारता हैं वह एसा ही करता है
  • (B) भविष्य में चाहेंगे कि विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित न की जाय
  • (C) निर्णायकों के चयन में सभी विद्यालयों को प्रतिनिधित्व देंगे
  • (D) आलोचना की परवाह न करते हुए अपना कार्य करेंगे

545. कक्षा-शिक्षण करते समय आपके छात्र प्रायः उतना ध्यान नहीं देते जितना अन्य शिक्षकों की कक्षा में देते हैं, ऎसी स्थिति में आप ?

  • (A) जैसा पढा रहे हैं, वैसा ही पढाते रहेंगे
  • (B) छात्रों से बार-बार ध्यान देने को कहेगे
  • (C) विषय को अधिक रोचक बनाएगें
  • (D) छात्रों पर क्रोध करेगें

546. अध्यापन के अतिरिक्त विद्यालय के जिन कार्यक्रमों में मैं अपने को शामिल करना चाहती हूँ, वे हैं ?

  • (A) प्रशासनिक व्यवस्था एवं साक्षरता अभियान
  • (B) विद्यालय की सफेदी एवं बागवानी
  • (C) सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुस्तकालय
  • (D) सांस्कृतिक एवं लोक कल्याण कार्यक्रम

547. आपके कक्षा-शिक्षण के समय में यदि एक छात्र प्रायः बैठकर गणित के पदों को हल करता है, तो आप उसे ?

  • (A) प्रधानाचार्य के सम्मुख लें जाएंगे
  • (B) कक्षा से बाहर कर देंगे
  • (C) कक्षा में लज्जित करेंगे
  • (D) इसका कारण ज्ञात करेंगे

548. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है ?

  • (A) बच्चे का चारित्रिक विकास करना
  • (B) बच्चे की अन्तर्निहित शक्तियों का विकास
  • (C) बच्चे को शिष्टाचार सिखाना
  • (D) बच्चे के विषय ज्ञान में वृद्धि

549. विद्यालय विलम्ब से पहुचने पर प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थिति पंजिका पर विलम्ब चिन्ह लगा देने पर आप ?

  • (A) उसे गम्भीरता से नहीं लेंगे
  • (B) अपनी गलती स्वीकार कर लेंगे और दूसरे दिन से समय पर आने का प्रयास करेंगे
  • (C) प्रधानाचार्य को देर से आने का कारण बताएंगे
  • (D) विलम्ब से आने वाले अन्य पदाधिकारियॊं का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे

550. यदि आपको प्रधानाचार्य का पद मिल जाय, तो आपका लक्ष्य होगा ?

  • (A) पूरी शक्ति के साथ विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का संचालन करना
  • (B) अपनी विरोधी अध्यापिकाओं को निकाल देना
  • (C) देर से आने वाले अध्यापिकाओं का वेतन काट लेना
  • (D) उच्च अधिकारियों से मेलजोल बढाना

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *