CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

551. श्यामपट्ट पर आपकी अपठनीय लिखावट को यदि कोई छात्र बार-बार संकेत करता है, तो ऎसी दशा में आप ?

  • (A) छात्र को कक्षा के बाद मिलने को कहेंगे
  • (B) छात्र को डांटकर चुप कर देंगे
  • (C) उसे स्वीकार कर लेंगे
  • (D) दूसरे दिन सुधार के साथ तैयारी करके कक्षा में जायेंगे

552. विषय-वस्तु से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देना आपको रुचिकर लगता है ?

  • (A) अन्य विषयों से उलझाकर बताने में
  • (B) समझा कर देने में
  • (C) उदाहरणॊं की सहायता से समझाने में
  • (D) उपयुक्त सभी ढंगों में

553. आपके लेख को आपका मित्र अपने नाम से प्रकाशित करा देता है, तो आप ?

  • (A) भविष्य में किसी के साथ ऎसा न करने की चेतावनी देंगे
  • (B) उसके विरूद्ध लिखापढी करेंगे
  • (C) सबके सामने उसकी आलोचना करेंगे
  • (D) शान्ति से उससे बात करके उसे उसके व्यवहार का ज्ञान करायेंगे

554. आपके शहर में शिक्षा से सम्बन्धित सेमीनार हो रही है तो आप क्या करेंगे?

  • (A) उसके प्रति कोई रुचि नहीं लूंगा
  • (B) बिना प्राचार्य की अनुमति लेकर भाग लूंगा
  • (C) प्राचार्य की अनुमति लूंगा
  • (D) विद्यालय से अवकाश लूंगा

555. आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप ?

  • (A) साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे
  • (B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
  • (C) उस तरफ अनदेखा करेंगे
  • (D) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे

556. लगातार असफल होने पर आप ?

  • (A) असफलता के कारणों को भूलने का प्रयास करती हैं
  • (B) उसे दुबारा करने का साहस नहीं कर पाती हैं
  • (C) असफलता के कारकों से बदलालेने का प्रयास करती हैं
  • (D) चुनौती के रूप में दुगुने उत्साह के साथ करती है

557. परीक्षा समीप आने पर पाठयक्रम पूरा न होने की दशा में अध्यापक को चाहिए कि वह ?

  • (A) विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर पाठयक्रम पूरा कर दें
  • (B) छात्रों को कहे कि वह स्वयं पाठ्यक्रम पूरा कर लें
  • (C) कुछ चुने हुए प्रश्न हल करवा दें
  • (D) छात्रों को घर बुलाकर पाठयक्रम पूरा करें

558. आजकल समय का कुप्रभाव विद्यालयों पर पड़ने का डर है, उसे दूर करने हेतु आपका दृष्टिकोण होगा ?

  • (A) अन्य शिक्षकों की भांति
  • (B) आशावादी
  • (C) निराशावादी
  • (D) कोई मतलब नहीं

559. विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशालाओं में पर्याप्त उपकरण नहीं है ऎसे में आप छात्रों को ?

  • (A) जैसा हो उसी से काम निकालेंगे
  • (B) विज्ञान न पढने की सलाह देंगे
  • (C) छात्रों से अपनी व्यवस्था अपने आप करने को कहेंगे
  • (D) प्रधानाचार्या से कहेंगे कि बिना उपकरणॊं के पढाई संभव नहीं

560. विज्ञान के विकसित साधनों से शिक्षा में लाभ के स्थान पर हानि अधिक हुई है, इस कथन से आप ?

  • (A) असहमत है
  • (B) पूर्णतः सहमत है
  • (C) अंशतः सहमत है
  • (D) विज्ञान और शिक्षा का कोई मेल नहीं है

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *