CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

571. घर पर किसी अपरिचित मेहमान के आने पर मैं प्रायः ?

  • (A) उसकी कोई परवाह नहीं करती हूं
  • (B) उनका परिचय पूछती हूं
  • (C) घर के अन्दर चली जाती हूं
  • (D) घबरा जाती हूं

572. मैं उनको मित्र बनाना पसन्द करती हूं जिनका शौक है ?

  • (A) पालतू जानवरों की देखभाल करना
  • (B) अभिनय करना
  • (C) रोज सिनेमा देखना
  • (D) गप-शप मारना

573. मैं अवकाश के क्षणॊं का उपयोग करना चाहूगीं?

  • (A) चित्रकारी करना/खाना बनाना/ अतिथि सत्कार
  • (B) बागवानी करना/घर की सजावट करना/पत्रिकाएं पढना
  • (C) लेखन/चुनाव प्रचार/फिल्म देखना
  • (D) संगीत सीखना/सोना/गपशप करना

574. पाठयक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाता है?

  • (A) शिक्षण विधियों का
  • (B) शिक्षा के उद्देश्यों को
  • (C) छात्रों को
  • (D) पाठयवस्तु को

575. समय चक्र (Time-Table) में विषयों के वितरण का क्या आधार होना चाहिए?

  • (A) विषयों की कठिनाई के आधार पर
  • (B) विद्यालय की सुविधानुसार
  • (C) छात्रों की रुचि के आधार पर
  • (D) कोई आधार नहीं होना चाहिए

576. ‘तुलसी जग में दो बड़े दामोदर और दाम, दामोदर बैठे रहें दाम करे सब काम’- शिक्षा के क्षेत्र में भी यह युक्ति पूरी तरह से ?

  • (A) सत्य है
  • (B) असत्य है
  • (C) आंशिक रूप से सत्य है
  • (D) कटु सत्य है

577. शिक्षक को अनुसंधान की ओर अपनी रुचि रखनी चाहिए, क्योंकि इससे ?

  • (A) शिक्षक सदैव अध्ययनशील रहता है
  • (B) शिक्षक के ज्ञान का विकास होता है
  • (C) शिक्षक अपने कार्य में व्यस्त रहता है
  • (D) उपरोक्त सभी कार्य संभव होते हैं

578. आपको कक्षा आठ का समय चक्र (Time-Table) बनाने के लिए कहा जाता है प्रयोगात्मक कार्य के लिए अधिक घण्टे देने के लिए आप प्रधानाचार्य को इस पक्ष में क्या दलील देंगी?

  • (A) प्रयोगात्मक कक्षा में अध्यापकों पर पढाने की जिम्मेदारी कम हो ज
  • (B) प्रयोगात्मक कक्षा में बच्चों को नया माहौल मिलता है
  • (C) इससे छात्रों को वह सब करके सीखने का अवसर मिलता है, जो वे कक्षा में पढते हैं
  • (D) प्रयोगात्मक कक्षा में बच्चों को खेलने के लिए काफी समय मिल जाता है

579. शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु ?

  • (A) कक्षा-शिक्षण नियमित रूप से होने की व्यवस्था की जाये
  • (B) विद्यालयों को और अधिक धन उपलब्ध कराया जाये
  • (C) सभी विद्यालयों को राजकीय विद्यालय बना दिया जाये
  • (D) प्रत्येक विद्यालय हेतु उपयुक्त भौतिक संसाधन उपलब्ध कराये जायें

580. शिक्षा में सुधार हेतु आपकी राय में महत्वपूर्ण है ?

  • (A) अभिभावकों की शिक्षा में रुचि सुनिश्चित करना
  • (B) विद्यालय में पठन-पाठन का वातावरण बनाना
  • (C) समाचार-पत्रों में व्यापक प्रचार करना
  • (D) सरकार पर जोर डालना

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *