CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

591. शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित समस्याओं को जानना आवश्यक है, क्योकिं

  • (A) इससे शिक्षक को शिक्षा के बारे में जानकारी हो सकती है
  • (B) शिक्षक ही उसके समाधान के बारे में कुछ कर सकते है
  • (C) वह अन्य शिक्षक को बता सकता है
  • (D) इससे वे इसके बारे सरकार को बता सकते हैं

592. राष्ट्रीय पर्व जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी पर विद्यालय में उपस्थित होने के संबंध में आपका विचार है ?

  • (A) राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को सुदृढ करनें में प्रोत्साहन मिलता है
  • (B) आदेश का अनुपालन है
  • (C) मनोरंजन के साधन है
  • (D) कोई लाभ नहीं है

593. अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा के स्तरोन्नयन के कार्यक्रम आपके विचार में ?

  • (A) अध्यापकों के कार्यभार को बढाना है
  • (B) अव्यावहारिक हैं
  • (C) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास हैं
  • (D) परम्परागत कार्यक्रमों का एक नया रूप है

594. आपके विचार से सह-शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है ?

  • (A) बालिकाओं की हीन भावनाओं पर अंकुश लगाना
  • (B) शिक्षा पर होने वाले व्यय को कम करना
  • (C) एक दूसरे को समझने का सुअवसर देना
  • (D) बालिकाओं के लिए अलग से स्कूल न खोलना

595. अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में प्रौढ शिक्षा के कार्यक्रम पर अधिक बल देना आपके विचार से ?

  • (A) अध्यापकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है
  • (B) मनोरंजन का साधन है
  • (C) अव्यावहारिक है
  • (D) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय व्यवहार है

596. छात्रों को मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है, क्योंकि ?

  • (A) उनमें सदगुणॊं के प्रति आस्था और सजगता बढेगी
  • (B) इससे उनका बौद्धिक विकास बढेगा
  • (C) माता-पिता प्रसन्न होंगे
  • (D) यह भी एक शिक्षा है

597. विद्यालय में ‘पर्यावरण शिक्षा’ की व्यवस्था आपके विचार से ?

  • (A) अध्यापकों को कार्य देना है
  • (B) छात्रों में पर्यावरण-चेतना जगाने के लिए आवश्यक है
  • (C) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ बढाना है
  • (D) उनके मनोरंजन का साधन है

598. आपके विचार से विद्यालय में नैतिकता शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक है ?

  • (A) अध्यापक अपने आचरण को संयमित और नियमित रखे
  • (B) प्रतिदिन अध्यापकों द्वारा नैतिकता पर भाषण
  • (C) नैतिक शिक्षा से सम्बन्धित साहित्य बांटना
  • (D) समय-समय पर अभिभावकों को नैतिकता के बारे में सजग कराना

599. अध्यापक का स्थान समाज में सम्मानीय होता है, क्योकिं

  • (A) वे राजनीतिज्ञॊं और बड़े आदमियों के गुरू होते हैं
  • (B) अध्यापक सरलता और ज्ञान के प्रतीक होते हैं
  • (C) बिना उनकी कृपा से कोई डाक्टर या इंजीनियर नहीं
  • (D) वे राष्ट्र के भाग्य निर्माता होते हैं

600. समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों का कारण है ?

  • (A) जागरुकता की कमी और अशिक्षा
  • (B) धार्मिक कट्टरता
  • (C) जातिप्रथा और वर्ग भेद
  • (D) निर्धनता

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *