CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

631. केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार मंडल की सर्वप्रथम स्थापना हुई ?

  • (A) 1925 में
  • (B) 1950 में
  • (C) 1920 में
  • (D) 1948 में

632. जिन्दगी में जब आपको सफलता मिलती है तो आप क्या सोचते हैं?

  • (A) मेरे विरोधियों के व्यवधान उत्पन्न करने के बावजूद मुझे सफलता मिली
  • (B) मुझे कठिन मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई
  • (C) प्रभु की कृपा से मुझे सफलता प्राप्त हुई
  • (D) मुझे मेरी तकदीर की वजह से सफलता मिली

633. आपकी कक्षा में एक लड़का और एक लड़की को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है, आपकी प्रतिक्रिया होगी ?

  • (A) सह-शिक्षा को बन्द करना
  • (B) प्रधानाचार्य को सूचित करना
  • (C) संरक्षक को सूचित करना
  • (D) दोनों को बैठाकर समस्या का समाधान करना

634. मुझे अपनी सहेली पर तब क्रोध आता है जब वह ?

  • (A) मेरे साथ विद्यालय नहीं जाती है
  • (B) किसी निर्दोष को दोष देती है
  • (C) मेरी बात नहीं मानती है
  • (D) अपने स्वार्थ की बात करती है

635. विद्यालय विलम्ब से पहुँचने पर प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थिति पंजी पर निशाना लगा देने पर आप ?

  • (A) विलम्ब से आने वाली अन्य अध्यापिकाओं का उदाहरण प्रस्तुत करेंगी
  • (B) अपनी गलती स्वीकार कर लेंगी
  • (C) दूसरे दिन से समय से आने का प्रयास करेंगी
  • (D) प्रधानाचार्य से देर से आने की सफाई देंगी

636. प्राथमिक शिक्षा का प्रथम लक्ष्य है ?

  • (A) छात्रों के सर्वांगीण विकास की पृष्ठभूमि तैयार करना
  • (B) छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना
  • (C) छात्रों में राष्ट्रीय जागरूकता का संचार करना
  • (D) छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति आगाह कराना

637. बेरोजगार उन्मूलन के लिए उत्तम योजना है ?

  • (A) बालकों को चरित्र निर्माण की शिक्षा प्रदान करना
  • (B) बालकों को प्रारम्भिक शिक्षा के तत्पश्चात उनके पैतृक व्यवासायों का प्रशिक्षण प्रदान करना
  • (C) भारतीय विद्यालयों में व्यावसायिक पाठयक्रमों को लागू करना
  • (D) बालकों को उच्च शिक्षा में जाने से रोकना

638. पूर्व-प्राथमिक शालाओं में महिला-शिक्षकाओं की नियुक्ति इसलिए की जाती है, क्योंकि वे होती हैं ?

  • (A) अनुशाषनपूर्ण
  • (B) मातृत्व स्नेही
  • (C) मधुर सम्भाषण पूर्ण
  • (D) सौंदर्य पूर्ण

639. धार्मिकता का अर्थ है ?

  • (A) धार्मिक मन्दाधता में लिप्त रहना
  • (B) धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करना
  • (C) धार्मिक चिन्हों का प्रयोग करना
  • (D) सभी के कल्याण में रत रहना

640. मैं प्रायः अपने घनिष्ठ मित्रों में सम्मिलित करती हूं ?

  • (A) राजनीतिक पहुँच वाले सहयोगियों को
  • (B) परिश्रमी व्यक्तियों को
  • (C) प्रत्येक परिस्थितियों में सामंजस्य बनाए रखने वाले सहयोगियों को
  • (D) प्रधानाचार्य के चापलूसों को

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *