CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
651. एक शिक्षक को अपने सार्थक सम्प्रेषण में आत्मसंतोष प्राप्त होता है। क्या आप इस कथन से सहमत हैं?
- (A) अंग्रेजी में
- (B) राष्ट्रभाषा में
- (C) मातृ भाषा में
- (D) विदेशी भाषा में
652. सम्प्रेषण कला में दक्षता की सर्वाधिक आवश्यकता किसको होती है?
- (A) किसान
- (B) शिक्षक
- (C) शिक्षार्थी
- (D) डाॅक्टर
653. आप एक टीचर हैं। मध्यान्ह अवकाश में आप यदि अपने साथियों के साथ चायपान करते हैं तो उस समय आपका लक्ष्य होना चाहिए ?
- (A) साथियों की आलोचना करना
- (B) चायपान व्यवस्था का निरीक्षन करना
- (C) विद्यालय सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करना
- (D) इनमें से कोई नहीं
654. जनचेतना उत्पन्न करने हेतु अध्यापक को चाहिए कि ?
- (A) जनमानस से बिल्कूल दूर रहें
- (B) जनचेतना पर लेख प्रकाशित कराए
- (C) जनचेतना पर अनेक व्याख्यान दे
- (D) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे
655. परिवार, समाज तथा राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास के लिए ?
- (A) छात्र-छात्रा दोनों की शिक्षा आवश्यक है
- (B) छात्रों की शिक्षा अधिक आवश्यक है
- (C) किसी की शिक्षा आवश्यक नहीं है
- (D) छात्राओं की शिक्षा अधिक आवश्यक है
656. लक्ष्य प्रधान सम्प्रेषण ही सार्थक होता है, क्या आप इस कथन से ?
- (A) पूर्णतः सहमत
- (B) आशिंक सहमत
- (C) आंशिक असहमत
- (D) इनमें से कोई नहीं
657. आपके मतानुसार “सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम” अभिमुखीकरण का अच्छा उपाय है। यह कथन है?
- (A) अनिश्चित
- (B) असत्य
- (C) सत्य
- (D) आशिंक सत्य
658. यदि बालक परिपक्वता के रूप में तैयार नहीं होता है, विद्यालय की प्रत्याशाओं की पूर्ति करने के लिए तो विद्यालय प्रतीत होता है ?
- (A) भय का प्रतीक
- (B) एक वृहद कार्य
- (C) एक अत्यधिक भयपूर्ण अभिकरण
- (D) भय ग्रन्थि
659. आधुनिक मनोविज्ञान स्वयं को व्यक्त करती है ?
- (A) व्यवहार के विज्ञान के रूप में
- (B) आकृति के प्रत्यक्षीकरण के रूप में
- (C) विकास के रूप में
- (D) समाजीकरण के रूप में
660. जैसे-जैसे बालक बाड़ा होता है, उसके आदर्श प्रतिमान (चरित्र नायक) …. से प्रतिस्थापित होते जाते हैं ?
- (A) मित्रों एवं रिश्तेदारों से
- (B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से
- (C) नेता एवं मित्र-मण्डल से
- (D) दूरदर्शन के चरित्र नायकों से
0 Comments