Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

721. A.I.D.S फैलता है ?

  • (A) हाथ मिलाने से
  • (B) शारीरिक सम्पर्क से
  • (C) कीटों से
  • (D) श्वास सम्पर्क से

722. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन-सा सहजीवी शैवाल मिलता है ?

  • (A) यूक्लोरेला
  • (B) स्पाइरागाईरा
  • (C) यूलोथ्रिक्स
  • (D) नोस्टोक

723. कुत्ते के काटने से जिस विष्णु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है, कहलाता है ?

  • (A) मम्स
  • (B) चेचक
  • (C) पीलिया
  • (D) हाइड्रोफोबिया

724. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) एसीटोबैक्टर
  • (B) एस्परजिलस
  • (C) सैकरोमाइसेस
  • (D) पेनीसिलियम

725. अफ्लाटॉक्सिन है ?

  • (A) साँपों का विष
  • (B) कवक द्वारा उत्पन्न विष
  • (C) एन्टीबायोटिक
  • (D) जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न विष

726. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक संबंध को दर्शाता है ?

  • (A) कोरेलॉयड
  • (B) जैव उर्वरक
  • (C) माइकोराइजा
  • (D) जड़ लाइकेन

727. लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है, वे है ?

  • (A) शैवाल और ब्रायोफाइटा
  • (B) कवक और फर्न
  • (C) कवक और शैवाल
  • (D) जीवाणु और विषाणु

728. निम्नलिखित में से कौन खाने योग्य कवक है ?

  • (A) पेनीसीलियम
  • (B) म्युकर
  • (C) राइजोपस
  • (D) एगैरिकस

729. लाइकेन सूचक होते हैं ?

  • (A) जल प्रदूषण के
  • (B) वायु प्रदूषण के
  • (C) मृदा प्रदूषण के
  • (D) विकिरण प्रदूषण के

730. गले में लाल सदन रोग उत्पन्न होता है ?

  • (A) जीवाणुओं द्वारा
  • (B) निमेटोड द्वारा
  • (C) कवकों द्वारा
  • (D) विषाणुओं द्वारा

731. पीलिया में दुष्प्रभावित होता है ?

  • (A) आमाशय
  • (B) छोटी आंत
  • (C) यकृत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

732. रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं ?

  • (A) एनोक्सिया
  • (B) सेप्टीसीमिया
  • (C) एनीमिया
  • (D) ल्यूकेमिया

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *