Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

13. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?

  • (A) पियामीटर
  • (B) मीटर
  • (C) ड्यूरामीटर
  • (D) ऐरेक्नवायड

14. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?

  • (A) ऑप्टिक पालि
  • (B) ध्राणेंद्रिय पालि
  • (C) सेरीब्रम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?

  • (A) सेरीबेलम
  • (B) हाइपोथैलेमस
  • (C) सेरीब्रम
  • (D) स्पाइनल कॉर्ड

16. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?

  • (A) सोमैटोस्टैनिन के कारण
  • (B) ग्लूकागन के कारण
  • (C) गैस्ट्रिन के कारण
  • (D) इंसुलिन के कारण

17. ऑक्सीजन है ?

  • (A) वसा
  • (B) कार्बोहाइड्रेट
  • (C) एन्जाइम
  • (D) हार्मोन

18. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ?

  • (A) पोषण
  • (B) उत्सर्जन
  • (C) श्वसन
  • (D) सभी

19. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?

  • (A) परजीवी
  • (B) स्वपोषी
  • (C) मृतजीवी
  • (D) परासरणी

20. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?

  • (A) 78 %
  • (B) 21 %
  • (C) 4 %
  • (D) 0.03 %

21. छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?

  • (A) हेलियोफाइट्स
  • (B) थीयोफाइट्स
  • (C) सियोकाइट्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

22. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?

  • (A) फेफड़ा
  • (B) नाक
  • (C) ट्रैकिया
  • (D) क्लोम

23. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ?

  • (A) डायरिया
  • (B) टी बी
  • (C) निमोनिया
  • (D) (B) और (C) दोनों

24. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?

  • (A) हाइपोटेंशन
  • (B) पक्षाघात
  • (C) हाइपरटेंशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *