T20 World Cup: नामीबिया से हारा श्रीलंका, नीदरलैंड भी जीता, जानें टी20 वर्ल्ड कप में पहले दिन क्या-क्या हुआ
अंक तालिका की बात करें ग्रुप-ए में शीर्ष पर नामीबिया की टीम है। वहीं, दूसरे स्थान पर नीदरलैंड है। दोनों के एक-एक मैच में दो-दो अंक हैं। नेट रनरेट के मामले में नामीबिया आगे है। उसका नेट रनरेट +2.750 है।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार (16 अक्तूबर) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले राउंड में ग्रुप-ए की टीम श्रीलंका और नामीबिया के अलावा यूएई और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हुईं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज नामीबिया की टीम ने पहले ही मैच में आठवें नंबर की टीम श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। वहीं, दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ नीदरलैंड अंतिम ओवर में जीता।

खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फ्रीलिंक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और स्मिट ने 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। श्रीलंका की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। कप्तान दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। नामीबिया के लिए डेविड वीसा, बर्नार्ड, शिकोंगो और फ्रीलिंक ने दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: रोहित को हैरान करने वाले 11 साल के गेंदबाज का बयान- अंदर आती यॉर्कर मेरी पसंदीदा गेंद
यूएई बनाम नीदरलैंड

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 13 साल बाद टूटा मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाड़ी ने रचा इतिहास
अंक तालिका की बात करें ग्रुप-ए में शीर्ष पर नामीबिया की टीम है। वहीं, दूसरे स्थान पर नीदरलैंड है। दोनों के एक-एक मैच में दो-दो अंक हैं। नेट रनरेट के मामले में नामीबिया आगे है। उसका नेट रनरेट +2.750 है। नीदरलैंड के पास नामीबिया के करीब पहुंचने का मौका था, लेकिन उसने इसे गंवा दिया। उसे यूएई ने 112 रन का लक्ष्य दिया था। नीदरलैंड ने पावरप्ले में 42 रन बना लिए थे। यहां से उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरे। वह किसी तरह अंतिम ओवर में जीता। इस तरह उसने नामीबिया के करीब पहुंचने का मौका हाथ से जाने दिया। यूएई शून्य अंक और -0.097 नेट रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर है। श्रीलंका का खाता नहीं खुला है। उसका नेट रनरेट सबसे खराब -2.750 है।
मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड टूटा

अफजल बाउंड्री पर गिरे

– फोटो : सोशल मीडिया
0 Comments