Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
571. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?
- (A) अनुच्छेद 33-46
- (B) अनुच्छेद 34-48
- (C) अनुच्छेद 36-51
- (D) इनमें से कोई नहीं
572. संविधान का वह कौन-सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उद्देश्यों को प्रतिबिम्बित करता है ?
- (A) राज्य के गति निर्देशक तत्व
- (B) भारतीय नागरिकता
- (C) मूल अधिकार
- (D) संविधान की प्रस्तावना
573. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किन-किन प्रकार के सिद्धांत अंतनिर्हित हैं ?
- (A) आर्थिक सिद्धान्त
- (B) प्रशासनिक सिद्धान्त
- (C) सामाजिक सिद्धान्त
- (D) ये सभी
574. भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेणना देता है ?
- (A) मूल अधिकार
- (B) नीति निर्देशक तत्व
- (C) नागरिकता
- (D) मूल कर्तव्य
575. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है ?
- (A) राष्ट्रपति द्वारा
- (B) गृहमंत्री द्वारा
- (C) प्रशासक द्वारा
- (D) उपराज्यपाल
576. भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है ?
- (A) वित्त आयोग
- (B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
- (C) योजना आयोग
- (D) इनमें से कोई नहीं
577. केंद्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है ?
- (A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में
- (B) केन्द्रीय वित्त मंत्री में
- (C) राष्ट्रपति में
- (D) संसद में
578. निम्नलिखित में वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन -देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है ?
- (A) महालेखा नियंत्रक
- (B) वित्त सचिव
- (C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
- (D) इनमें से कोई नहीं
579. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है ?
- (A) संघ सरकार के लिए
- (B) संघ तथा राज्य सरकार के लिए
- (C) राज्य सरकार के लिए
- (D) इनमें से कोई नहीं
580. लेखा परीक्षण का मुख्य उदेश्य किसके व्यय पर नियंत्रण करना होता है ?
- (A) कार्यपालिका के
- (B) न्यायपालिका के
- (C) व्यवस्थापिका के
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments