Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
111. रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था ?
- (A) बैडेन पॉवेल
- (B) फ्रेडरिक पास्से
- (C) जे. एच. ड्यूनान्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
112. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया ?
- (A) 1946
- (B) 1945
- (C) 1949
- (D) 1950
113. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?
- (A) हेग में
- (B) न्यूयॉर्क में
- (C) जिनेवा में
- (D) पेरिस में
114. संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा की अध्यक्ष एकमात्र कौन भारतीय महिला बनी थी ?
- (A) इन्दिरा गांधी
- (B) पुपुल जयकार
- (C) डॉ. पद्माज नायडू
- (D) विजय लक्ष्मी पंडित
115. वर्ण भेद के विरुद्ध संयुक्त राज्य सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
- (A) जेनेवा में
- (B) डरबन में
- (C) दोहा में
- (D) रोम में
116. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितना है ?
- (A) 1 वर्ष
- (B) 5 वर्ष
- (C) 2 वर्ष
- (D) 3 वर्ष
117. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया ?
- (A) रूस
- (B) सं. रा. अमरीका
- (C) फ्रांस
- (D) ब्रिटेन
118. UNDP का पूरा नाम है ?
- (A) यूनाइटेड नेशनल डेवलपिंग प्रोविन्स
- (B) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेन्ट प्रोग्राम
- (C) अरब नेशन ड्रिलिंग पेट्रोलियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
119. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) न्यूयॉर्क में
- (B) वाशिंगटन में
- (C) लंदन में
- (D) जेनेवा में
120. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे ।
- (A) 28 वें
- (B) 40 वें
- (C) 42 वें
- (D) 52 वें
0 Comments