Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
581. भारत के केन्द्रीय स्तर पर लेखांकन तथा लेखा परीक्षण किसके अधिकार क्षेत्र में आता है ?
- (A) लोक लेखा समिति
- (B) अनुमान समिति
- (C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
- (D) इनमें से कोई नहीं
582. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की अवधि कितनी होती है ?
- (A) 6 वर्ष
- (B) 65 वर्ष
- (C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो
- (D) 64 वर्ष की आयु तक
583. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है ?
- (A) अनुच्छेद -63
- (B) अनुच्छेद -76
- (C) अनुच्छेद -148
- (D) अनुच्छेद -280
584. किस सेवानिवृत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया ?
- (A) के. संथानम
- (B) महावीर त्यागी
- (C) ए. के चंदा
- (D) इनमें से कोई नहीं
585. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है ?
- (A) लोकसभाध्यक्ष को
- (B) वित्त मंत्री को
- (C) राष्ट्रपति को
- (D) प्रधानमंत्री को
586. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है ?
- (A) प्राक्कलन समिति
- (B) विशेषाधिकार समिति
- (C) लोक लेखा समिति
- (D) सरकारी उपक्रम समिति
587. निम्न में से किस समिति के सदस्य राज्यसभा से नहीं लिए जाते हैं ?
- (A) लोक लेखा समिति
- (B) प्राक्कलन समिति
- (C) लोक उपक्रम समिति
- (D) इनमें से कोई नहीं
588. निम्न में से कौन समिति विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय का निर्धारण करती है ?
- (A) प्रवर समिति
- (B) कार्य सलाहकार समिति
- (C) लोक लेखा समिति
- (D) प्राक्कलन समिति
589. संयुक्त प्रवर समिति में कितने सदस्य होते हैं ?
- (A) 22
- (B) 30
- (C) 45
- (D) 60
590. लोकसभाध्यक्ष किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है ?
- (A) नियम समिति
- (B) विशेषधिकार समिति
- (C) प्राक्कलन समिति
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments