Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

161. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?

  • (A) राज्यों का समूह
  • (B) राज्यों का फेडरेशन
  • (C) राज्यों का यूनियन
  • (D) राज्यों का कन्फेडरेशन

162. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है ?

  • (A) राज्यों का संघ
  • (B) एकात्म
  • (C) अर्द्धसंघीय
  • (D) राज्य राज्यों का महासंघ

163. संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ।

  • (A) 8 वां
  • (B) 9वां
  • (C) 10 वां
  • (D) 11 वां

164. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?

  • (A) अनुच्छेद 352
  • (B) अनुच्छेद 356
  • (C) अनुच्छेद 360
  • (D) अनुच्छेद 368

165. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?

  • (A) अनुच्छेद 32
  • (B) अनुच्छेद 36
  • (C) अनुच्छेद 40
  • (D) अनुच्छेद 48

166. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट(Writ) की आवश्यकता होती है ?

  • (A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
  • (B) उत्प्रेषण
  • (C) परमाधिदेश
  • (D) अधिकार पृच्छा

167. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक ?

  • (A) मौलिक अधिकार
  • (B) वैधानिक अधिकार
  • (C) नैतिक अधिकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

168. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार है ?

  • (A) मूल अधिकार
  • (B) नीति निदेशक का अधिकार
  • (C) सांविधिक अधिकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

169. नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?

  • (A) नागरिक
  • (B) राज्य
  • (C) समाज
  • (D) संघ

170. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?

  • (A) गोवा
  • (B) केरल
  • (C) मेघालय
  • (D) हरियाणा

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *