Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

181. अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही ?

  • (A) 11 जनवरी 1950
  • (B) 31 दिसंबर 1950
  • (C) 19 सितम्बर 1951
  • (D) 17 अप्रैल 1952

182. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) विरोधी दल का नेता

183. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) लोकसभा

184. भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) रक्षा मंत्री

185. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है ?

  • (A) कैबिनेट में
  • (B) उच्च सदन में
  • (C) व्यवस्थापिका में
  • (D) राष्ट्रपति में

186. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है ?

  • (A) प्रत्यक्ष से
  • (B) अप्रत्यक्ष रूप से
  • (C) मनोनयन द्वारा
  • (D) कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं

187. राष्ट्रपति पद के चुनाव के संबंधि विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है ?

  • (A) लोकसभा अध्यक्ष
  • (B) संसदीय समिति
  • (C) निर्वाचन आयोग
  • (D) उच्चतम न्यायलय

188. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सुचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?

  • (A) भारत का महान्यायवादी
  • (B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
  • (C) लोकसभाध्यक्ष को
  • (D) प्रधानमंत्री को

189. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है ?

  • (A) वित्त मंत्री
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) किसी का भी नहीं

190. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्ति नहीं करता है ?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) राजकीय भाषा आयोग
  • (D) संघ लोक सेवा आयोग

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *