Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

591. सार्वजनिक लोक लेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं ?

  • (A) 7
  • (B) 9
  • (C) 12
  • (D) 15

592. प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते हैं ?

  • (A) 15
  • (B) 22
  • (C) 30
  • (D) 45

593. संसद की कितने प्रकार की समितियाँ होती है ?

  • (A) स्थायी समितियाँ
  • (B) तदर्थ समिति
  • (C) उपयुक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

594. भारत में संसदीय समिति प्रणाली की शुरुआत निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर किया गया ?

  • (A) हस्कर समिति
  • (B) संसद की नियम समिति
  • (C) देवघर समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

595. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ?

  • (A) भाग-2
  • (B) भाग-3
  • (C) भाग-4
  • (D) भाग-5

596. संविधान के व्याख्याकार और संरक्षक कौन है ?

  • (A) राष्ट्रपति संसद
  • (B) भारत का महाधिवक्ता
  • (C) सर्वोच्च न्यायालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

597. भारतीय संविधान की व्याख्या करने का मुख्य अधिकारी कौन है ?

  • (A) लोकसभाध्यक्ष
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय
  • (C) एटॉर्नी जनरल
  • (D) राष्ट्रपति

598. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ?

  • (A) रेगुलेटिंग अधिनियम- 1773
  • (B) भारतीय संविधान – 1950
  • (C) भारत सरकार अधिनियम – 1935
  • (D) चार्टर अधिनियम – 1853

599. मूल रूप से संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी ?

  • (A) 6
  • (B) 7
  • (C) 9
  • (D) 15

600. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) विधि मंत्रालय
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) संसद

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *