Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

311. भारत में मुस्लिम लीग की स्थपना कब हुई ?

  • (A) 1907 ई. में
  • (B) 1908 ई. में
  • (C) 1909 ई. में
  • (D) 1906 ई. में

312. किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह 1952 के आम चुनाव से अब तक अपरिवर्तित रहा है ?

  • (A) CPM
  • (B) CPI
  • (C) SP
  • (D) BJP

313. तेलगु देशम पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?

  • (A) शेर
  • (B) साईकिल
  • (C) दो पत्तियाँ
  • (D) हाथी

314. भारत के निर्वाचक आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनीतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता नहीं दिया गया है ?

  • (A) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
  • (B) समाजवादी पार्टी
  • (C) बहुजन समाज पार्टी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

315. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है ?

  • (A) कांग्रेस
  • (B) अकाली दल
  • (C) सी. पी. आई
  • (D) भाजपा

316. दलविहीन लोकतंत्र के पक्ष में कौन था ?

  • (A) भूपेन्द्र नाथ दत्त
  • (B) एम. एन. राय
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) जयप्रकाश नारायण

317. कांग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या है ?

  • (A) कमल
  • (B) मशाल
  • (C) पंजा
  • (D) चक्र

318. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?

  • (A) कमल
  • (B) हाथ का पंजा
  • (C) चक्र
  • (D) हाथी

319. निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय दल है ?

  • (A) काँग्रेस
  • (B) जनता दल
  • (C) भाजपा
  • (D) अकाली दल

320. भारतीय साम्यवादी दल में किस वर्ष विभाजन होने पर भारतीय साम्यवादी दल का जन्म हुआ ?

  • (A) 1962 ई.
  • (B) 1964 ई.
  • (C) 1967 ई.
  • (D) 1970 ई.

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *