Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

321. निम्नलिखित चुनाव चिन्हों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा/विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है ?

  • (A) कमल
  • (B) हाथ का पंजा
  • (C) चक्र
  • (D) हाथी

322. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) विधि मंत्री
  • (C) निर्वाचन आयोग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

323. भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ?

  • (A) द्विदलीय
  • (B) बहुददलीय
  • (C) एकदलीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

324. लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है ?

  • (A) नोकरशाही के
  • (B) पंचायती राज के
  • (C) राजनीतिक दल के
  • (D) योजना के

325. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है ?

  • (A) चार वर्ष
  • (B) सात वर्ष
  • (C) छह वर्ष
  • (D) पाँच वर्ष

326. जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पदनाम कब बदलकर ‘राज्यपाल’ कर दिया गया ?

  • (A) 1949 ई.
  • (B) 1950 ई.
  • (C) 1952 ई.
  • (D) 1965 ई.

327. निम्नलिखित राज्यों में से किस एकमात्र राज्य का अपना संविधान है ?

  • (A) असम
  • (B) सिक्किम
  • (C) जम्मू-कश्मीर
  • (D) मणिपुर

328. संविधान की धारा 370 किस राज्य पर लागू होती है ?

  • (A) जम्मू-कश्मीर
  • (B) नगालैंड
  • (C) मणिपुर
  • (D) असम

329. जम्मू-कश्मीर के सविंधान को कब अंगीकृत किया गया ?

  • (A) 1955 ई.
  • (B) 1951 ई.
  • (C) 1957 ई.
  • (D) 1954 ई.

330. भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है ?

  • (A) द्विदलीय पद्धति
  • (B) क्षेत्रीय दलों का अभाव
  • (C) साम्प्रदायिक दलों का अभाव
  • (D) बहुदलीय पद्धति

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *