Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
341. निम्नलिखित में से किसे ‘सुपर कैबिनेट’ की संज्ञा दी गई है ?
- (A) योजना आयोग
- (B) राष्ट्रीय विकास परिषद
- (C) क्षेत्रीय परिषद
- (D) अंतर्राज्यीय परिषद
342. योजना आयोग है ?
- (A) एक शासकीय विभाग
- (B) एक मंत्रालय
- (C) परामर्शदात्री संस्था
- (D) स्वशासित निगम
343. निम्नलिखित में से कौन संविधानेत्तर संस्था है ?
- (A) वित्त आयोग
- (B) चुनाव आयोग
- (C) योजना आयोग
- (D) संघ लोक सेवा आयोग
344. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है ?
- (A) निर्वाचन आयोग
- (B) अन्तर्राजीय परिषद
- (C) योजना आयोग
- (D) वित्त आयोग
345. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
- (A) 1950 ई.
- (B) 1951 ई.
- (C) 1952 ई.
- (D) 1955 ई.
346. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है ?
- (A) योजना मंत्री
- (B) रिजर्व बैंक के गवर्नर
- (C) राष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
347. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) राष्ट्रपति
- (D) इनमें से कोई नहीं
348. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है ?
- (A) राज्य मंत्री
- (B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
- (C) कैबिनेट मंत्री
- (D) उपराष्ट्रपति
349. भारत में योजना आयोग है एक ?
- (A) स्वायत्तशासी भाग
- (B) स्वायत्तशासी भाग
- (C) सलाहकारी संस्था
- (D) शासकीय संस्था
350. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
- (A) योजना आयोग का सचिव
- (B) योजना आयोग का उपाध्यक्ष
- (C) राष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
0 Comments