Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

391. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तगर्त संघ सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है ?

  • (A) बैंकिंग
  • (B) गैस
  • (C) जनगणना
  • (D) बीमा

392. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तगर्त राज्य सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है ?

  • (A) शिक्षा
  • (B) रेलवे पुलिस
  • (C) विद्युत्
  • (D) वन

393. सहकारिया आयोग की सिफारिशों का सम्बन्ध है ?

  • (A) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
  • (B) केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्धों से
  • (C) राजस्व वितरण से
  • (D) संसद की सदस्यता से

394. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची के अन्तगर्त समाविष्ट है ?

  • (A) पुलिस
  • (B) लोक स्वास्थ्य
  • (C) भू-आगम
  • (D) जनगणना

395. निम्नलिखित सूचियों में से किसके अन्तगर्त शिक्षा आती है ?

  • (A) केन्द्रीय सूची
  • (B) स्थानीय सूची
  • (C) समवर्ती सूची
  • (D) राज्य सूची

396. राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में लाया गया है ?

  • (A) वन
  • (B) कृषि
  • (C) न्याय
  • (D) सिंचाई

397. संघ सूची का विषय नहीं है ?

  • (A) सिक्का
  • (B) पुलिस
  • (C) तार
  • (D) डाक

398. समवर्ती सूची में कौन सा विषय है ?

  • (A) दिवालियापन
  • (B) श्रम कल्याण
  • (C) भू-राजस्व
  • (D) वन

399. सरकारिया आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) केन्द्र राज्य संबंधो से
  • (B) योजना आयोग की शक्तियों से
  • (C) चुनाव सुधारों से
  • (D) न्यायिक सुधारों से

400. केन्द्र राज्य संबंध में विवाद का एक कारण रहा है ?

  • (A) राष्ट्रपति का पद
  • (B) मुख्यमंत्री का पद
  • (C) प्रधानमंत्री का पद
  • (D) राज्यपाल का पद

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *