Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

401. संविधान की राज्य सूची में कौन-सा विषय नहीं है ?

  • (A) मत्स्य
  • (B) सट्टेबाजी
  • (C) बीमा
  • (D) कृषि

402. केन्द्र और राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है ?

  • (A) 5वीं अनुसूची में
  • (B) 8वीं अनुसूची में
  • (C) 7वीं अनुसूची में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

403. संविधान की कौन-सी अनुसूची में क्षेत्रीय भाषाओं का उल्लेख है ?

  • (A) सातवीं अनुसूची
  • (B) आठवीं अनुसूची
  • (C) नौवीं अनुसूची
  • (D) दसवीं अनुसूची

404. संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं की संख्या कितनी है ?

  • (A) 15
  • (B) 18
  • (C) 20
  • (D) 22

405. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तगर्त हिन्दी को राजभाषा के रूप में दर्जा प्रदान किया गया है ?

  • (A) अनुच्छेद 348 (i)
  • (B) अनुच्छेद 346 (i)
  • (C) अनुच्छेद 343 (i)
  • (D) अनुच्छेद 345 (i)

406. किसी भाषा को किसी राज्य भाषा के रूप में अंगीकार करने का अधिकार किसे है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) राजभाषा आयोग
  • (C) राज्य विधानमंडल
  • (D) संसद

407. निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची में नहीं है ?

  • (A) उर्दू
  • (B) भोजपुरी
  • (C) कोंकणी
  • (D) नेपाली

408. संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचिबद्ध निम्नोक्त में से कौन-सी एक किसी राज्य की राजभाषा है ?

  • (A) सिंधी
  • (B) कश्मीरी
  • (C) उर्दू
  • (D) नेपाली

409. कौन-सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है ?

  • (A) गुजराती
  • (B) डोगरी
  • (C) राजस्थानी
  • (D) कश्मीरी

410. भारत के किस राज्य में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?

  • (A) जम्मू एवं कश्मीर
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) बिहार

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *