Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

411. भारत के संविधान के अन्तगर्त कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4

412. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपातकाल की उदघोषणा कर सकता है ?

  • (A) राष्ट्रीय आपातकाल
  • (B) वित्तीय आपातकाल
  • (C) राज्यीय संवैधानिक आपातकाल
  • (D) ये सभी

413. अबतक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा राष्ट्रपति द्वारा की जा चुकी है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

414. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा राष्ट्रपति करता है ?

  • (A) अनुच्छेद 352
  • (B) अनुच्छेद 356
  • (C) अनुच्छेद 360
  • (D) अनुच्छेद 382

415. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा किन परिस्थितियों में कर सकता है ?

  • (A) युद्ध
  • (B) सशस्त्र विद्रोह
  • (C) बाह्य आक्रमण
  • (D) ये सभी

416. राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है ?

  • (A) एक माह के अंदर
  • (B) छह माह के अंदर
  • (C) एक वर्ष के अंदर
  • (D) दो माह के अंदर

417. देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा किन परिस्थितियों में कर सकता है ?

  • (A) 14 दिसम्बर 1962
  • (B) 5 दिसम्बर 1962
  • (C) 26 अक्टूबर 1962
  • (D) 16 नवम्बर 1962

418. भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आजतक कितनी बार की गई है ?

  • (A) 5 बार
  • (B) 3 बार
  • (C) 1 बार
  • (D) कभी नहीं

419. राज्य में आपातकाल के समय राज्य का शासन किसके हाथ में रहता है ?

  • (A) मुख्यमंत्री
  • (B) मुख्य न्यायाधीश
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) राष्ट्रपति

420. किसी राज्य में सामन्यतः किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?

  • (A) सीधे राष्ट्रपति से
  • (B) राज्य के राज्यपाल से
  • (C) कार्यकारी सरकार से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *