Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

421. किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है ?

  • (A) लोक लेखा समिति
  • (B) संयुक्त प्रवर समिति
  • (C) नियम समिति
  • (D) प्राक्कलन समिति

422. निम्नलिखित में से वह समिति कौन-सी जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है ?

  • (A) सार्वजिनक उपक्रम समिति
  • (B) नियम समिति
  • (C) प्राक्कलन समिति
  • (D) लोक लेखा समिति

423. लोकसभा समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं ?

  • (A) 15
  • (B) 22
  • (C) 30
  • (D) 45

424. निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है ?

  • (A) लोक लेखा समिति
  • (B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
  • (C) प्राक्कलन समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

425. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति है ?

  • (A) आकलन समिति
  • (B) लोकलेखा समिति
  • (C) प्रवर समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

426. भारत में न्यायपालिका का स्वरूप है ?

  • (A) विकेन्द्रीकृत
  • (B) एकीकृत
  • (C) सामूहिक
  • (D) व्यावहारिक

427. न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है ?

  • (A) उच्च न्यायालय
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोकसभा
  • (D) उच्चतम न्यायालय

428. सर्वोच्च न्यायालय कौन-सा प्रलेख जारी नहीं कर सकता है ?

  • (A) निषेधाज्ञा
  • (B) परमादेश
  • (C) प्रतिषेध
  • (D) परमादेश

429. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय है ?

  • (A) 15
  • (B) 16
  • (C) 18
  • (D) 21

430. सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?

  • (A) सहायक अनुदान
  • (B) आकस्मिकता निधि
  • (C) लोक लेखा
  • (D) संचित निधि

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *