Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

441. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) कोच्चि
  • (B) त्रिवेन्द्रम
  • (C) एर्नाकुलम
  • (D) कोट्टायम

442. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) राज्य का राज्यपाल
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) संसद

443. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढ़ाने का अधिकार किसे है ?

  • (A) राज्य का विधानमंडल
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) राज्यपाल
  • (D) संसद

444. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहाँ की जा सकती है ?

  • (A) संसद में
  • (B) लोकसभा में
  • (C) विधानसभा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

445. किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?

  • (A) भारत के राष्ट्रपति
  • (B) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
  • (C) भारत के विधि मंत्री
  • (D) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

446. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?

  • (A) फातिमा बीबी
  • (B) कार्नेलिया सोराबजी
  • (C) लीला सेठ
  • (D) अन्ना चण्डी

447. निम्न उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के लिए है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) दिल्ली
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) गुवाहाटी

448. उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?

  • (A) अधीनस्थ न्यायालय
  • (B) लोक सभा आयोग
  • (C) विधि विभाग
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय

449. भारत में कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

450. भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुंज है ?

  • (A) न्यायमूर्ति भगवती
  • (B) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
  • (C) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
  • (D) राजीव गाँधी

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *