Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

481. राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी निम्नलिखित में से कौन होता है ?

  • (A) अटार्नी जनरल
  • (B) सॉलिसिटर जनरल
  • (C) एडवोकेट जनरल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

482. भारत में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) योजना आयोग
  • (C) वित्त मंत्री
  • (D) लोकसभाध्यक्ष

483. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) मंत्रिपरिषद
  • (C) संसद
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय

484. राष्ट्रपति कानूनी मामलों में किससे परामर्श ले सकता है ?

  • (A) न्याय मंत्री
  • (B) महान्यायवादी
  • (C) उच्च न्यायालय
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय

485. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है ?

  • (A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  • (B) भारत का उच्चतम न्यायालय
  • (C) संसद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

486. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष

487. निम्नलिखित में कौन लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग तो ले सकता है, किन्तु मतदान नहीं कर सकता है ?

  • (A) एटॉर्नी जनरल
  • (B) लोकसभा उपाध्यक्ष
  • (C) लोकसभा अध्यक्ष
  • (D) प्रधानमंत्री

488. लोकसभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है ?

  • (A) केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
  • (B) प्रधानमंत्री द्वारा
  • (C) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा

489. निर्णायक मत देने का अधिकार है ?

  • (A) राष्ट्रपति को
  • (B) उपराष्ट्रपति को
  • (C) प्रधानमंत्री को
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष को

490. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ?

  • (A) नोकरशाही
  • (B) मंत्रिपरिषद
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *