Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

491. निम्नलिखित में से किस निकाय की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है ?

  • (A) लोकसभा
  • (B) विधान परिषद
  • (C) विधानसभा
  • (D) राज्यसभा

492. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए ?

  • (A) एक महीना
  • (B) तीन महीना
  • (C) सात महीना
  • (D) 14 दिन

493. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रपति के निर्वाचन का भाग है परन्तु महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है ?

  • (A) लोकसभा
  • (B) राज्यों की विधान परिषदें
  • (C) राज्यों की विधानसभाएँ
  • (D) राज्यसभा

494. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) राज्यसभा
  • (B) लोकसभा
  • (C) प्रतिनिधि सभा
  • (D) संसद

495. भारतीय संसद के कितने सदन हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 5

496. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की सा सकती है ?

  • (A) जन्म से
  • (B) देशीयकरण से
  • (C) वंशानुक्रम से
  • (D) ये सभी

497. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है ?

  • (A) अधिवास
  • (B) सम्पत्ति स्वामित्व
  • (C) पंजीकरण
  • (D) वंशाक्रम

498. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?

  • (A) 1 नवम्बर 2000
  • (B) 9 नवम्बर 2000
  • (C) 15 नवम्बर 2000
  • (D) 24 नवम्बर 2000

499. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?

  • (A) अनुच्छेद 103
  • (B) अनुच्छेद 109
  • (C) अनुच्छेद 110
  • (D) अनुच्छेद 124

500. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है ?

  • (A) तीसरी
  • (B) पाँचवीं
  • (C) सातवीं
  • (D) नौवीं

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *