Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

511. नीति निर्देशक सिद्धान्त हैं ?

  • (A) वाद योग्य
  • (B) मौलिक अधिकार
  • (C) वाद योग्य नहीं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

512. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक ?

  • (A) मौलिक अधिकार है
  • (B) आर्थिक अधिकार है
  • (C) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है
  • (D) मौलिक कर्तव्य है

513. विदेशी देशों के सभी राजदूतों का कमिश्नरों के प्रत्यय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किये जाते हैं ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) विदेश मंत्री

514. निम्नलिखित में से किसने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा कार्यवाहक राष्ट्रपति दोनों ही पदों को सुशोभित किया ?

  • (A) एम. हिदायतुल्ला
  • (B) सुब्बा राव
  • (C) के. एस. हेगड़े
  • (D) इनमें से कोई नहीं

515. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान दो-दो उप-प्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) वी. पी. सिंह
  • (C) मोरारजी देसाई
  • (D) इन्दिरा गाँधी

516. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा में विरोधी दल के नेता पद पर कभी नहीं रहे ?

  • (A) सोनिया गाँधी
  • (B) शरद पवार
  • (C) मनमोहन सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

517. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है ?

  • (A) सालिसिटर जनरल
  • (B) एटॉर्नी जनरल
  • (C) विधि विभाग का महासचिव
  • (D) एडवोकेट जनरल

518. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?

  • (A) महान्यायवादी
  • (B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
  • (C) एकवोकेट जनरल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

519. भारत का सालिसिटर जनरल होता है ?

  • (A) एक प्रशासनिक अधिकारी
  • (B) प्रधानमंत्री का सलाहकार
  • (C) एक न्यायिक सलाहकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

520. सविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है ?

  • (A) लोकसभाध्यक्ष
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *