Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
- (A) उत्तल दर्पण में
- (B) समतल दर्पण से
- (C) अवतल दर्पण में
- (D) इनमें से सभी
2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
- (A) समतल, उत्तल, अवतल
- (B) समतल, अवतल
- (C) उत्तल-अवतल
- (D) समतल, उत्तल
3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
- (A) उल्टा
- (B) सीधा
- (C) सीधा और उल्टा
- (D) इनमें से कोई नहीं
4. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
- (A) उत्तल दर्पण
- (B) अवतल दर्पण
- (C) समतल दर्पण
- (D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
5. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –
- (A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
- (B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
- (C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
- (D) सभी कथन सत्य है
0 Comments