Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?

  • (A) आभासी और उल्टा
  • (B) वास्तविक और सीधा
  • (C) सीधा और आभासी
  • (D) वास्तविक

7. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

  • (A) परितारिका
  • (B) पुतली
  • (C) लेंस
  • (D) पक्ष्माभि पेशियाँ

8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) घनाकार
  • (C) अण्डाकार
  • (D) चपटा

9. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?

  • (A) अवतल
  • (B) उत्तल
  • (C) समतल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?

  • (A) वास्तविक
  • (B) काल्पनिक
  • (C) उल्टा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *