Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
11. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
- (A) जल
- (B) मिट्टी
- (C) प्लास्टिक
- (D) काँच
12. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
- (A) ऋणात्मक
- (B) धनात्मक
- (C) शून्य
- (D) अन्य
13. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
- (A) मीटर
- (B) (मीटर)2
- (C) डयोप्टर
- (D) अन्य
14. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
- (A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- (B) अपवर्तन
- (C) परावर्तन
- (D) इनमें से कोई नहीं
15. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
- (A) परावर्तन
- (B) अपवर्तन
- (C) परावर्तन और अपवर्तन
- (D) इनमें से कोई नहीं